Bihar News: पाकिस्तान से संघर्ष विराम के बाद भी साइबर युद्ध पर खतरा, अलर्ट मोड में बिहार

Bihar News: भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम के बावजूद केंद्र सरकार ने राज्यों को साइबर हमलों को लेकर सतर्क किया है. केंद्र की इस एडवाइजरी के बाद बिहार सरकार और उसकी साइबर निगरानी एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं. आर्थिक अपराध इकाई पहले से ही अलर्ट मोड में है. सभी जिलों के साइबर थानों को भी हाई अलर्ट पर रखा है.

By Radheshyam Kushwaha | May 12, 2025 9:15 PM
an image

अनुज शर्मा/ Bihar News: पटना. आर्थिक अपराध इकाई और साइबर सेल ने प्रदेश के सभी थानों को चौकसी बढ़ाने, 24 घंटे निगरानी रखने, नियमित बैकअप लेने और आईटी ऑडिट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही, अधिकारियों को अनधिकृत सोशल मीडिया गतिविधियों से बचने और कोई भी संवेदनशील सूचना साझा न करने की सख्त सलाह दी गई है. केंद्र सरकार और सीइआरटी- इन (भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम) की रिपोर्ट के अनुसार मई की शुरुआत से देश की कई महत्वपूर्ण डिजिटल प्रणालियों को डीडीओएस (डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस) हमलों और फिशिंग अभियानों का सामना करना पड़ा है.

साइबर अपराधी सक्रिय

इन हमलों का मकसद सरकारी नेटवर्क, ऊर्जा आपूर्ति, डेटा केंद्रों, वित्तीय सेवाओं और नगर निकायों की डिजिटल संरचना को बाधित करना है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान समर्थित हैक्टिविस्ट समूह, एपीटी -36, रिपर सेक, अनोन सेक, कीमाउस , सिलहट गैंग और मिस्टर हम्ज़ा आदि डिजिटल सिस्टम को निशाना बनाने में सक्रिय रहे हैं. सभी जिलों को साइबर सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. सरकारी दस्तावेज़, पहचान पत्र या आंतरिक बैठकों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा न करें.

विशेष ईमेल पते और हॉटलाइन सक्रिय

अनजान ईमेल, लिंक या क्यूआरकोड कोड पर क्लिक करने से बचने के साथ केवल अधिकृत प्लेटफॉर्म पर ही संचार करने की सलाह दी गयी है. साइबर सेल को फर्जी वेबसाइटों, नकली सोशल मीडिया प्रोफाइल और फिशिंग गतिविधियों की सतत निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी संदिग्ध सामग्री या साइबर गतिविधि की जानकारी तुरंत राज्य साइबर सुरक्षा प्रकोष्ठ को देने को कहा गया है। इसके लिए विशेष ईमेल पते और हॉटलाइन सक्रिय कर दिए गए हैं.

Also Read: पटना में एटीएम से 100 के बदले निकलने लगे 500 के नोट, टेक्निकल फॉल्ट की जांच में जुटी तकनीकी टीम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version