Bihar News: साढ़े पांच लाख लोगों को मिल रहा पेंशन लाभ, वृद्धि से 60 करोड़ मासिक भुगतान

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में 5 लाख 40 हजार से अधिक लोग विधवा, वृद्धावस्था और निःशक्तता पेंशन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. हाल ही में हुई पेंशन वृद्धि से अब लाभार्थियों को हर महीने कुल 60 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा. यह बढ़ोतरी लाखों जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, जिससे उन्हें आर्थिक संबल मिल सकेगा. इस पहल से जिले में सामाजिक सुरक्षा का दायरा और मजबूत हुआ है, जिससे कमजोर वर्गों के जीवन स्तर में सुधार की उम्मीद है. यह सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

By Radheshyam Kushwaha | June 29, 2025 8:35 PM
an image

प्रभात कुमार/ Bihar News: सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे राज्य के लगभग 1 करोड़ 11 लाख से अधिक बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को सीधा लाभ मिलेगा. अब इन लाभार्थियों को पहले मिलने वाले ₹400 प्रति माह की जगह ₹1100 प्रति माह पेंशन का भुगतान किया जाएगा. यह बढ़ोतरी जून महीने से प्रभावी हो गई है और जुलाई माह की पेंशन में बढ़ी हुई राशि का भुगतान किया जाएगा. लाभार्थियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके आत्मसम्मान को बढ़ाने में मदद मिलेगी.पेंशन की बढ़ी हुई राशि हर महीने की 10 तारीख तक लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंचना सुनिश्चित किया जाएगा.

प्रमुख सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

वृद्धावस्था पेंशन

यह उन वृद्ध व्यक्तियों को प्रदान की जाती है जिनकी आय बहुत कम है या कोई आय नहीं है. इनमें प्रमुख है इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना जो राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम का हिस्सा है.

विधवा पेंशन

यह उन महिलाओं को दी जाती है जो विधवा हैं और जिनका कोई सहारा नहीं है. इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना शामिल है.

निःशक्तता/दिव्यांगता पेंशन

यह उन दिव्यांग व्यक्तियों को प्रदान की जाती है जो अपनी आय अर्जित करने में असमर्थ हैं. इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना शामिल है. इसके अलावा .राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, अन्नपूर्णा योजनाना भत्ता योजना, किन्नर भत्ता योजना, तेजाब हमले से पीड़ित महिलाओं और लड़कियों को वित्तीय सहायता योजना लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना है.

Also Read: Bihar Crime: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को मार डाला, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version