बिहार के पांच मुखिया को मिलेगा विशिष्ट सम्मान, सुशासन दिवस पर राज्यपाल करेंगे सम्मानित

Bihar News: केंद्र सरकार 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी. इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर राज्य के पांच पंचायत प्रतिनिधियों को 'विशिष्ट मुखिया सम्मान' से सम्मानित करेंगे.

By Abhinandan Pandey | December 23, 2024 3:13 PM
feature

Bihar News: केंद्र सरकार 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी. इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर राज्य के पांच पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान देंगे. यह सम्मान पंचायत में किए गए विकास कार्य को लेकर दिया जाएगा. इसको लेकर लिस्ट जारी कर दिया गया है. इस लिस्ट में पूर्वी चंपारण जिला के पताही प्रखंड स्थित जिहुली पंचायत भी शामिल हैं. यहां के मुखिया विकास कुमार सिंह उर्फ निक्कु सिंह को भी विशिष्ट मुखिया का सम्मान दिया जाएगा. पटना राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल विशिष्ट मुखिया के सम्मान से सम्मानित करेंगे.

योजनाओं को धरातल पर उतारा

जिहुली के मुखिया ने बताया कि जब मुझे इस पंचायत में मुखिया के रुप में काम करने का मौका मिला तो मैं ठान लिया था कि सभी योजनाओं को धरातल पर उतारूंगा. मैं अपनी पंचायत में मनरेगा पार्क, जल जीवन हरियाली, पोखरा का जिर्णोद्धार, सभी विद्यालयों की बाउंड्री, यात्री सेड, नाला निर्माण और उड़ाही, मंदिर चहारदीवारी, पुस्तकालय, सोलर लाइट योजना आदि को शत प्रतिशत धरातल पर उतारा है. शिक्षा, स्वास्थ्य और सफाई पर सबसे ज्यादा मैं ध्यान दिया.

ग्रामीणों में खुशी की लहर

राज्य की पांच पंचायत मुखिया को सम्मान मिलने की खबर से ग्रामीणों में काफी खुशी है. उनलोगों ने बताया कि सरकार द्वारा हमारी पंचायत के मुखिया को सम्मानित किया जा रहा है. यह बहुत ही खुशी की बात है. सरकार की यह अनोखी पहल है. सभी पंचायतों में इस तरह के विकास कार्य होना चाहिए.

Also Read: राउज एवेन्यू कोर्ट में अब 16 जनवरी को सुनवाई, आज की हियरिंग टली

इन पंचायतों के मुखिया होंगे सम्मानित

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाएगा. साल 2014 में इसकी शुरुआत की गई थी. इस समारोह में जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड स्थित पुनहदा पंचायत की मुखिया निभा कुमारी, बक्सर जिला के नवानगर प्रखंड स्थित आथर पंचायत की मुखिया रेखा देवी, नालंदा जिला के गिरियक प्रखंड स्थित चोरसुआ पंचायत के मुखिया चंदन कुमार, पूर्वी चंपारण के पताही प्रखंड स्थित जिहुली पंचायत के मुखिया विकास कुमार और सीतामढ़ी जिला के सोनबर्षा प्रखंड स्थित सिंह वाहिनी पंचायत के मुखिया अरुण कुमार चौधरी सम्मानित होंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version