बिहार पुलिस को बड़ी सफलता, पटना में 6.47 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

Bihar News: पटना के मसौढ़ी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर बीते बुधवार की शाम नूरा हाइस्कूल के पीछे स्थित खंडहर में छापेमारी कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके पास से 6.47 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है.

By Abhinandan Pandey | November 15, 2024 9:36 PM
feature

Bihar News: पटना के मसौढ़ी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर बीते बुधवार की शाम नूरा हाइस्कूल के पीछे स्थित खंडहर में छापेमारी कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके पास से 6.47 ग्राम ब्राउन शुगर, ब्राउन शुगर मापने की मशीन, पांच मोबाइल और दो बाइक भी बरामद किया है.

गिरफ्तार आरोपितों में थाना के नूरा ग्रामवासी नाथू राम के पुत्र राजकुमार, राजीव रंजन के पुत्र बब्लू कुमार और सुभाष सिंह के पुत्र त्रिदेव कुमार, पटना के कुर्जी थाना के कुर्जी बालूपर निवासी राकेश सिंह के पुत्र शशांक राज व दुल्हिनबाजार थाना के जवारपुर गौरेया ग्रामवासी बैजू शर्मा के पुत्र दीपू कुमार हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी

इधर पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें गुरुवार को जेल भेज दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि बीते बुधवार की शाम उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुछ तस्कर ब्राउन शुगर की तस्करी के लिए नूरा हाइस्कूल के पास स्थित खंडहर में इकट्ठा हुए हैं.

सूचना के आलोक में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6.47 ग्राम ब्राउन शुगर, ब्राउन शुगर मापने की एक मशीन, पांच मोबाइल और दो बाइक के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान दो तस्कर मौके से कुछ लेकर भाग निकलने में सफल हो गये, हालांकि दोनों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी की है.

Also Read: पटना में मिला अज्ञात महिला का शव…गर्दन, हाथ और पैर शरीर से थे अलग, पहचान करने में जुटी पुलिस

बिहटा में 550 पुड़िया स्मैक के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

बिहटा चौराहा पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान नाबालिग समेत पांच स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान टेंपो की छत में छुपा कर रखी 550 पुड़िया स्मैक बरामद की गयी है, जिसकी कीमत करीब तीन लाख है. पुलिस ने टेंपो को भी जब्त कर लिया.

गिरफ्तार की पहचान अजय कुमार उर्फ छोटू, राजेश कुमार, अजय कुमार, कुणाल कुमार, सौरभ कुमार और एक नाबालिग के रूप में हुई है. सभी दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि आरा से टेंपो पर सवार पांच स्मैक तस्कर दानापुर जा रहे हैं. इसके बाद सभी को पकड़ा गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version