Bihar News: बिहार के मजदूरों के लिए खुशखबरी, एक अप्रैल से मजदूरी में होगी बढ़ोतरी

bihar news: राज्य के श्रमिकों की मजदूरी में एक अप्रैल से बढ़ोतरी होगी, अकुशल श्रेणी के मामगारों की मजदूरी 412 रुपए से बढ़ कर 424 रुपए प्रतिदिन हो गए.

By Radheshyam Kushwaha | March 28, 2025 9:27 PM
feature

Bihar News: बिहार के श्रमिकों की मजदूरी में एक अप्रैल से बढ़ोतरी होगी. श्रम संसाधन विभाग की ओर से न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के अंतर्गत सभी अनुसूचित नियोजनों में एक अप्रैल के प्रभाव से 3.17 प्रतिशत अतिरिक्त परिवर्तनशील महंगाई भत्ता की बढ़ोतरी की गई है. श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह के विशेष पहल पर राज्य सरकार की ओर से इस वर्ष कृषि कामगार को छोडकर शेष सभी 89 नियोजनों में न्यूनतम मजदूरी की लागू दरों को एक समान किए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही श्रमिकों के कार्यों की प्रकृति के आधार पर अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल और अतिकुशल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कार्यों का भी वर्गीकरण किया गया है.

कार्य के अनुरूप कोटि की मजदूरी पाने में सुविधा होगी

अब कामगारों को उनके कार्य के अनुरूप कोटि की मजदूरी पाने में सुविधा होगी. राज्य सरकार की ओर से न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के तहत अनुसूचित नियोजना में सरकारी कार्यों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों और चीनी मिल में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को भी जोड़ा गया है. ऐसा किए जाने से कुल अनुसूचित नियोजनों की संख्या 88 से बढ़ कर 90 हो गई है.

अब अकुशल मजदूरों को प्रतिदिन 412 रुपए के बदले 424 रुपए मजदूरी मिलेगी

अकुशल श्रेणी के कामगारों की मजदूरी 412 रुपए से बढ़ कर 424 रुपए प्रतिदिन हो गए हैं. अर्द्धकुशल श्रेणी के कामगारों की मजदूरी 428 रुपए से बढ़ कर 440 रुपए और कुशल श्रमिकों की मजदूरी 521 रुपए से बढ़ कर 536 रुपए और अतिकुशल श्रमिकों की मजदूरी 636 रुपए से बढ़ कर 654 रुपए प्रतिदिन की गई है.

श्रमिकों को पहले और बढ़ोतरी के बाद मजदूरी

श्रेणी अभी बढ़ोतरी के बाद (रुपए में)
अकुशल 412 424
अर्द्धकुशल 428 440

Also Read: Bihar News: औरंगाबाद के बारूण में इ-वेस्ट रिसाइकल प्लांट बन कर तैयार, जून महीने में होगा चालू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version