Bihar News: बिहार की इन महिलाओं के लिए सरकार ने खोला खजाना, जारी किए 522 करोड़ रुपए…

Bihar News: बिहार की नीतीश सरकार ने जीविका दीदियों के लिए बड़ी राशि की घोषणा की है. बता दें कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए 500 करोड़ से अधिक राशि आवंटित किए गए हैं. प्रथम किस्त के रूप में 522 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

By Abhinandan Pandey | October 1, 2024 2:38 PM
an image

Bihar News: बिहार की नीतीश सरकार ने जीविका दीदियों के लिए बड़ी राशि की घोषणा की है. बता दें कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए 500 करोड़ से अधिक राशि आवंटित किए गए हैं. प्रथम किस्त के रूप में 522 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि इस राशि से ग्रामीण इलाकों में संचालित जीविका के हजारों स्वयं सहायता समूहों को लाभ मिलेगा.

बता दें कि इस राशि में 60:40 अनुपात के तहत केंद्रांश के रूप में 31369.58 लाख रुपये और राज्यांश के रूप में 20913.05 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं. इस राशि का उपयोग समूहों द्वारा कृषि, पशुपालन, हस्तशिल्प, लघु उद्योग और अन्य जीविकोपार्जन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा. इसके माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और परिवारों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

Also Read: पिता की राह पर चल सकते हैं चिराग, पटना में गठबंधन को लेकर कह दी ये बड़ी बात…

महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर होंगे प्रदान

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ ही उनके उत्पादों को बाजार में उपलब्ध कराने में भी मदद मिलेगी. उनके प्रोडक्ट को बेहतर दाम मिल सकेगा. बता दें कि वर्तमान में बिहार में 10 लाख 63 हजार स्वयं सहायता समूह काम कर रहा है. जानकारी के मुताबिक इन समूहों से कुल एक करोड़ 34 लाख से अधिक महिलाएं जुड़ी हुईं हैं.

महिलाओं का निखरेगा कौशल विकास

मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि यह राशि महिलाओं को उनके व्यावसायिक कौशल को निखारने के लिए आवंटित की जा रही है. मंत्री जी का मानना है कि इन समूहों के माध्यम से महिलाएं ना केवल आर्थिक रूप से सक्षम हो रही हैं, बल्कि समाज के विकास में भी सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं. इससे सामुदायिक विकास भी हो रहा है.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version