Bihar News: आज सील हो जाएंगे पटना के आधा दर्जन होटल, इस लापरवाही के कारण हुई बड़ी कार्रवाई

Bihar News : होटल में आग से बचाव और सुरक्षा के इंतजाम की कमी सामने आई है, जिसके बाद विभाग एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इन होटलों को सील करेगा. इसमें कुल छह होटलों के नाम सामने आए हैं, जिन्होंने तय समय में आग से बचाव के लिए सुरक्षा के इंतजाम पूरे नहीं किये हैं.

By Harshit Kumar | May 7, 2025 3:01 PM
an image

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कई बड़े होटलों को सील किया जायेगा. अग्निशमन विभाग की ऑडिट रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि इन होटलों में आग से सुरक्षा और बचाव के इंतजाम नहीं है, इसी कारण से इन होटलों को आज सील किया जायेगा. इसमें कुल छह होटलों के नाम सामने आए हैं, जिसके बाद विभाग उन्हें सील करेगा.

ये छह होटल होंगे सील

पटना के जिन छह होटलों को आज सील किया जाना है, उसमें राजधानी के होटल सिटी सेंटर, होटल क्लार्क इन, होटल बॉब्स, होटल अप्सरा, होटल फोर्ट और डेस्टिनी एंड रेस्टोरेंट शामिल हैं. इन सभी होटलों को आग से सुरक्षा और बचाव के इंतजाम नहीं होने के कारण सील किया जाना है.

इस कारण से करना पड़ा विभाग को कार्रवाई

विभाग का मानना है कि अगर शहर के इन बड़े होटलों में आग से सुरक्षा और बचाव के इंतजाम नहीं होंगे, तो आपात की स्थिति में होटल में आने वाले लोगों की जान को खतरा हो सकता है. एक बड़ी संख्या में लोग होटल में रोज आते हैं, ऐसे में अगर आग लग जाती है, तो सुरक्षा और बचाव के इंतजाम नहीं होने के कारण आग को बुझाना मुश्किल हो जाएगा और एक बड़ा हादसा हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर की शाही लीची खाएंगे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी, खूबसूरत तरीके से होगी पैकिंग

विभाग ने नोटिस के जरिए दिया था सात दिनों का समय

राजधानी पटना के कई बड़े मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स और होटलों को अग्निशमन विभाग ने यह नोटिस भेजा था कि आग से बचाव के लिए सुरक्षा और बचाव के इंतजाम के उपाय कर लें. नोटिस में यह भी कह गया था कि अगर इंतजाम नहीं किये गये, तो बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा. अग्निशमन विभाग ने होटलों को सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने के लिए सात दिनों का समय दिया था, जो आज सात मई को पूरा हो चुका है. इस दौरान कुछ होटलों ने थोड़े और दिन का समय मांगा, लेकिन छह होटलों की तरफ से किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं दिया गया. जब अग्निशमन विभाग की ऑडिट रिपोर्ट आई, तो छह ऐसे होटलों का नाम सामने आया है, जिन्होंने तय समय में आग से बचाव के लिए सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये हैं. अब इन सभी छह होटलों को आज सील किया जायेगा.

पटना में हुए इस हादसे के बाद करनी पड़ी थी कार्रवाई

होटलों के खिलाफ इस कार्रवाई के पीछे का कारण यह है कि पिछले साल 2024 में 25 अप्रैल को पटना जंक्शन के पास पाल होटल में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में होटल में उस वक्त मौजूद कई लोगों की जलने के कारण मौत हो गई थी. जब घटना की जांच हुई थी, तो होटल में आग से बचाव और सुरक्षा के इंतजाम की कमी सामने आई थी, जिसके बाद सभी होटलों को यह आदेश जारी हुआ था कि जल्द से जल्द सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर लें, नहीं तो कार्रवाई होगी. और आज इसी के तहत कार्रवाई करते हुए राजधानी पटना के छह होटल सील किये जाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version