Bihar News: पटना के LIC बिल्डिंग में लगी भीषण आग, भारी नुकसान की आशंका
Bihar News: एलआईसी को 10 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है. अधिकारियों के माने तो दो घंटे के मेहनत के बाद दमकल सेवा के कर्मचारियों ने आग पर को पाया.
By Ashish Jha | May 11, 2025 10:56 AM
Bihar News: पटना. राजधानी पटना के एग्जिबिशन रोड स्थित LIC बिल्डिंग में भीषण अगलगी की घटना हुई है. अगलगी की घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आनन फानन में घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मश्कत के बाद आग पर काबू पाया है. जानकारी अनुसार आग एलआईसी के सर्वर रूम में लगी है. इस अगलगी की घटना में भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.
एलआईसी को 10 करोड़ का नुकसान
अधिकारियों ने बताया कि फ्रेजर रोड स्थित एलआईसी कार्यालय में आज सुबह लगभग 5:00 बजे शॉर्ट सर्किट से आईटी डिपार्टमेंट में आग लगी. आग लगने के कारण आईटी डिपार्टमेंट में रखें सभी दस्तावेज और सॉफ्टवेयर और उससे संबंधित तकनीकी सिस्टम जलकर राख हो गया है. इससे लगभग एलआईसी को 10 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है. अधिकारियों के माने तो दो घंटे के मेहनत के बाद दमकल सेवा के कर्मचारियों ने आग पर को पाया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.