Bihar News: पटना में एक और कारोबारी को जान से मारने की धमकी मिली. कारोबारी की तरफ से दावा किया गया कि बेऊर जेल से किसी ने अंजान नंबर से कॉल कर उसे जान से मारने की धमकी दी. कारोबारी अनिल कुमार सिंह राजीवनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 18 के रहने वाले हैं.
शुक्रवार की शाम 7 बजे आया कॉल
शुक्रवार की शाम सात बजे के करीब अंजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह बेऊर जेल से बोल रहा है. कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि 315 की गोली पर तुम्हारा नाम लिखा गया है. किंग्स ऑफ कालिया गैंग तुमसे निपटेगा. किंग्स ऑफ कालिया गैंग के बारे में नहीं पता है तो यूट्यूब पर सर्च कर लेना.
डर से बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ा
जानकारी के मुताबिक, अनिल कुमार सीमेंट-गिट्टी का कारोबार करते हैं. अनिल कुमार ने बताया, डर से बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. इस संबंध में पीड़ित ने राजीव नगर थाना में आवेदन दिया है. थानेदार ने बताया कि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. आवेदन पर जांच की जा रही है. जांच में पता चलेगा कि कॉल किसने और कहां से किया है.
कारोबारी ने जताई आशंका
पीड़ित ने बताया, 15 साल पहले दस लाख रुपये कारोबार के नाम पर एक व्यक्ति को दिया था. मुझे शक है कि यह धमकी भरा कॉल उसी के तरफ से करवाया गया है. पैसा मांगने पर अब नहीं दे रहा है. हालांकि, मामले में थानेदार की ओर से कहा गया कि एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है. मामला सही पाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, आवेदन मिलने पर ही जांच जारी है. देखना होगा कि मामले में क्या कुछ खुलासा होता है. इधर, यह खबर सामने आने के बाद जिले के अन्य कारोबारियों के बीच भी भय कायम हो गया है.
Also Read: Four Lane In Bihar: बिहार में अब यहां बनेगी टू और फोरलेन सड़क, इस जिले के लोगों को होगा बड़ा फायदा
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान