पटना में किराए के फ्लैट से हाईप्रोफाइल जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा, हर महीने बदलती थीं लड़कियां…

Bihar News: पटना में किराए के फ्लैट में चल रहे हाईप्रोफाइल जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. छापेमारी में सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन महिलाओं को मुक्त कराया गया. रैकेट का संचालन पेशेवर तरीके से किया जा रहा था और इसका लिंक पश्चिम बंगाल से भी जुड़ा पाया गया है.

By Abhinandan Pandey | July 4, 2025 7:24 AM
an image

Bihar News: राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार शाम एक हाईप्रोफाइल जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया. पटेल नगर रोड नंबर 5 स्थित एक किराये के फ्लैट में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान मौके से रैकेट के सरगना राज कुमार शर्मा और उसकी सहयोगी मंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन महिलाओं को जिस्मफरोशी के जाल से मुक्त कराया गया.

हर महीने बदली जाती थीं लड़कियां, ग्राहकों को भेजी जाती थीं तस्वीरें

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रैकेट का संचालन बेहद योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा था. ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें व्हाट्सएप पर भेजी जाती थीं और हर महीने नई लड़कियां लाई जाती थीं. इन महिलाओं में से एक पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्हें नौकरी का झांसा देकर यहां बुलाया गया और फिर जबरन इस धंधे में धकेल दिया गया.

हाईप्रोफाइल ग्राहकों की होती थी आवाजाही

डीएसपी सचिवालय-2 साकेत कुमार ने बताया कि रैकेट को प्रोफेशनल अंदाज़ में चलाया जा रहा था. ग्राहकों से 2 से 5 हजार रुपये तक लिए जाते थे और भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जाता था. मौके से कंडोम के पैकेट, स्कैनर और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं. पुलिस सरगना के बैंक खातों की जांच कर रही है और उन्हें फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.

बंगाल के रैकेट से था सरगना का कनेक्शन

पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि गिरफ्तार सरगना का पश्चिम बंगाल के एक बड़े सेक्स रैकेट गैंग से भी संबंध है. वहां से लड़कियों की सप्लाई की जाती थी. इस बात की भी आशंका है कि इस रैकेट में कई हाईप्रोफाइल ग्राहक शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान के लिए पुलिस तकनीकी जांच कर रही है.

आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है और रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है. liberated महिलाओं की काउंसलिंग के बाद उन्हें परिवार के सुपुर्द किया जाएगा. यह कार्रवाई राजधानी में संगठित अपराध पर एक बड़ी चोट मानी जा रही है.

Also Read: शादी के 10 दिन बाद प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन, एक लाख कैश और जेवरात लेकर ससुराल से भागी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version