Bihar News: कटिहार की मिट्टी से बंगाल में बन रहे मकान, बिहार के बदले बंगाल में भरा जा रहा टैक्स

Bihar News: रोशना थाना क्षेत्र के महानदी नदी ब्रिज के नीचे, इंग्लिश, खोजाटीह हाट, रोशना तटबंध व प्राणुपर के कोहनिया पंचायत, भरत कोल, इमाम नगर आदि स्थानों पर अवैध खनन हो रहा हैं. इन प्रखंडो से बंगाल की सीमा की दूरी अधिकतम दस से 15 किलोमीटर बताई जाती हैं.

By Ashish Jha | May 23, 2025 3:55 PM
an image

Bihar News: कटिहार. बिहार की चोरी की गई मिट्टी से बंगाल में भवन मकान बन रहे हैं. कटिहार व पश्चिम बंगाल के बार्डर पर ईंट कारोबारी बिहार के क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन कर बंगाल पहुंचाया जा रहा हैं. मतलब बिहार में राजस्व की चोरी हो रही और बंगाल में टैक्स वसूला जा रहा है. बताया जाता हैं कि बिहार-बंगाल बार्डर के समीप अवैध रूप से मिट्टी खनन का कारोबार काफी तेजी से फल-फूल रहा है. कटिहार की मिट्टी का अवैध खनन कर पश्चिम बंगाल की ईंट भट्टों में अधिक दर पर भेजा जा रहा है.इस संबंध में पत्रकरों से बात करते हुए जिला खनन पदाधिकारी आकांक्षा प्रियदर्शी कहा कि अगर अवैध रूप से मिट्टी खनन हो रहा हैं, तो कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जाएगा. अवैध मिट्टी खनन पर अभियान चलाकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं.

चेकपोस्ट के रास्ते दिन में भी जा रही है मिट्टी

बंगाल से सटे प्राणपुर व रोशना थाना क्षेत्र से बड़े पैमाने पर रात के अंधेरे में एक्सकेवेटर से मिट्टी का खनन कर हाइवा, ट्रक व ट्रैक्टर से सीमा पर कराकर इसे बंगाल तक भेजा जा रहा हैं. महानंदा नदी किनारे सरकारी जमीन से बिना खनन विभाग की अनुमति के मिट्टी का खनन किया जा रहा है. खनन माफियाओं पर नकेल कसने में खनन विभाग, स्थानीय पुलिस के साथ साथ जिला प्रशासन भी सफल नहीं हो रहा हैं. लाभा के समीप चेकपोस्ट भी हैं. दिन हो या रात चेकपोस्ट होकर मिट्टी लदे वाहन आसानी से पार हो रहे हैं. बताया जाता हैं कि पूर्व में सिर्फ ट्रैक्टर से चोरी छुपे मिट्टी की चोरी की जाती हैं, अब रात-दिन ट्रैक्टर समेत ट्राली, ट्रक से मिट्टी बिहार से बंगाल पहुंचाई जा रही है.

इन प्रखंडों से होता है अवैध खनन

अमदाबाद, प्राणपुर, रोशना, आजमनगर, बलरामपुर आदि प्रखंड में बड़े पैमाने पर मिट्टी की कटाई की जा रही है. अमदाबाद के चौकिया पहाड़पुर के समीप अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर बंगाल के ईंट भट्टों तक भेजा जा रहा है. अन्य स्थानों पर मिट्टी का खनन कर स्थानीय बाजारों में बेची जाती है. बलरामपुर प्रखंड के शरीफनगर, महिशाल, लुत्तीपुर, किरोरा, बिजौल, भिमियाल में अवैध मिट्टी का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है. बलरामपुर में मिट्टी का अवैध खनन कर स्थानीय ईंट भट्टों में ही खपाया जाता है. बलरामपुर के ईंट भट्टों में तैयार ईंट को पश्चिम बंगाल तक बेची जा रही है.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version