दरभंगा समेत छह जिलों में बनेगा ISBT, बिहार से छह राज्यों के लिए चलेंगी 500 बसें
Bihar News: परिवहन विभाग के अधिकारियों की मानें तो सर्वे में सवारी के मिलने को लेकर कई चरण में जांच पड़ताल करने के बाद ही यह निर्णय लिया गया है.
By Ashish Jha | May 28, 2025 11:54 AM
Bihar News: पटना. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम दुर्गा पूजा के पहले बिहार से देश के छह राज्यों के लिए 500 बस चलाएगा. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बंगाल, पंजाब और हरियाणा के परिवहन विभाग से इस मामले को लेकर अनुमति मिल गई है. अभी दूसरे राज्यों के परिवहन विभाग के सचिव स्तर से अनुबंध की प्रक्रिया की जा रही है. इन बसों को दुर्गापूजा, दीपावली और छठ के पहले हर हाल में चलाने की योजना है.
पीपीपी मोड में भी चलेंगी बसें
निगम की बसों के अलावा पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में भी बसों को चलाया जाएगा. पीपीपी मोड में बस चलाने के लिए निगम एकमुश्त 20 लाख रुपये का अनुदान भी देगा. भागलपुर, पटना, गया, पूर्णिया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर के प्रमंडल मुख्यालय से इन बसों की सेवा की शुरुआत की जाएगी. इन सभी राज्यों से बसों के परिचालन के लिए परमिट की प्रक्रिया भी साथ-साथ की जा रही है. अभी दरभंगा से यूपी, भागलपुर से झारखंड और पूर्णिया डिपो से बंगाल के लिए कुछ बसों का परिचालन हो रहा है.
परिचालन के लिए कई माह तक हुई माथापच्ची
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने कई माह तक इन राज्यों के रूटों पर बसों के परिचालन को लेकर माथापच्ची की. इसके बाद ही यह निर्णय लिया गया कि इन राज्यों में विस्तृत रूप से बसों का परिचालन किया जाएगा. एक आंकड़ा के अनुसार प्रत्येक साल बसों से इन राज्यों में करीब तीन से सात लाख लोग यात्रा करते हैं. इसके लिए लोगों को मोटी रकम चुकानी पड़ती है. ट्रेन के रास्ते पहले किसी राज्य के राजधानी जाते हैं. फिर वहां से सबंधित जगहों के लिए बस से जाते हैं. परिवहन विभाग के अधिकारियों की मानें तो सर्वे में सवारी के मिलने को लेकर कई चरण में जांच पड़ताल करने के बाद ही यह निर्णय लिया गया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.