संसद में गूंजा पटना से इन 2 राज्यों के लिए विमान सेवा शुरू करने का मुद्दा, जानिए मंत्री ने क्या दिया जवाब  

Bihar News: बिहार और गुजरात के बीच हवाई कनेक्टिविटी को मजबूती प्रदान करने के लिए पटना एयरपोर्ट से सूरत और अहमदाबाद के लिए नई फ्लाइट सेवा शुरू करने की मांग की गई है. यह मांग सोमवार को संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद धर्मशीला गुप्ता ने उठाई है.

By Rani | July 21, 2025 2:39 PM
an image

Bihar News: बिहार और गुजरात के बीच हवाई कनेक्टिविटी को मजबूती प्रदान करने के लिए पटना एयरपोर्ट से सूरत और अहमदाबाद के लिए नई फ्लाइट सेवा शुरू करने की मांग की गई है. यह मांग सोमवार को संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद धर्मशीला गुप्ता ने उठाई है.

अहमदाबाद के लिए दो फ्लाइट सेवा का सुझाव

संसद में उन्होंने पटना से सूरत के लिए सीधी उड़ान सेवा जल्द शुरू करने की मांग की है. वहीं, उन्होंने पटना से अहमदाबाद के लिए दो फ्लाइट सेवा शुरू करने का सुझाव दिया है. भाजपा सांसद ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि गुजरात के अहमदाबाद, सूरत समेत अन्य शहरों में बिहार के लाखों लोग नौकरी और व्यापार के लिए बसे हुए हैं. उन लोगों की सुविधा के लिए ही पटना से सूरत के लिए विमान सेवा शुरू की जाए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मंत्री ने क्या कहा

भाजपा सांसद धर्मशीला गुप्ता की मांग पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने कहा कि इस बारे में एयरलाइन्स को प्रस्ताव भेजा जाएगा. मंत्री के इस जवाब के बाद आने वाले समय में बिहार और गुजरात के बीच विमानों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: जमीन की रजिस्ट्री को लेकर आया नया नियम, अब ऑफिस के चक्कर लगाने से मिलेगी मुक्ति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version