यूपी-बिहार बॉर्डर पर बालू लदे ट्रकों का चक्का थमने से लगा जाम, जानें जीटी रोड पर चालकों ने क्यों रोका वाहन
Bihar News: यूपी में पकड़े जाने के भय से रविवार की सुबह से लेकर 11 बजे तक बालू लदे ट्रकों का चक्का बिहार सीमा में नौबतपुर से लेकर कर्मनाशा तक थमा रहा, जिससे सुबह के वक्त जीटी रोड पर जाम की समस्या खड़ी हो गयी. काफी संख्या में चार चक्का व अन्य बड़े वाहन जाम में फंसे रहे. इससे कड़ाके की धूप में वाहन चालकों सहित जीटी रोड से आवागमन करने वाले स्थानीय लोगों की भी परेशानी बढ़ गयी.
By Radheshyam Kushwaha | April 27, 2025 5:52 PM
Bihar News: यूपी खनन विभाग की जांच के चलते रविवार को जीटी रोड पर ट्रक चालकों ने अपने अपने वाहनों को रोक दिया, जिससे बिहार सीमा में नौबतपुर से लेकर कर्मनाशा तक वाहनों की लंबी कतार दिनभर लगी रही. जानकारी के अनुसार, बिहार से यूपी जाने वाले बालू लदे वाहनों को यूपी खनन विभाग का ऑनलाइन टैक्स कटाना पड़ता है. लेकिन बालू लदे वाहन टैक्स की चोरी करने के लिए बगैर टैक्स कटाये ही यूपी के विभिन्न मंडियों में पहुंच जाना चाहते हैं, जिसे देखते हुए खनन विभाग के अधिकारी राजस्व की चोरी होते देख बालू लदे वाहनों को पकड़ना चाहते हैं.
ट्रकों की लगी थी लंबी कतार
रविवार की सुबह से यूपी के अधिकारी सड़क पर उतर आये और जैसे ही बालू लदे वाहन चालकों को यह मालूम चला कि यूपी सीमा में खनन अधिकारी वाहनों की जांच कर रहे हैं. बालू लदे वाहनों का चक्का बिहार सीमा में थमने लगा और देखते ही देखते बालू लदे वाहनों की लंबी कतार बॉर्डर से लेकर कर्मनाशा तक पहुंच गयी. इससे जीटी रोड पर बिहार से यूपी जाने वाले रूट में सभी लेन में वाहन खड़े होते गये और देखते ही देखते जीटी रोड पर भीषण जाम लग गया.
रोड पर डटे थे यूपी के अधिकारी
जाम में चार चक्का वाहन से लेकर बड़े वाहन फंसे रहे. यूपी के अधिकारी कई घंटे तक रोड पर डटे थे, जिसे लेकर बिहार सीमा में काफी संख्या में बालू लदे वाहन 11 बजे तक खड़े रहे. इस दौरान कड़ी धूप के कारण जाम में फंसे चालक बिलबिला उठे. धूप में जाम में फंसे रहने के कारण चार चक्का सवारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.