Bihar News सीएम के बेटे की राजनीति में एंट्री का केंद्रीय मंत्री के बेटे ने किया समर्थन, नीतीश को लेकर की ये मांग

Bihar News जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने का समर्थन किया है. जीतन राम मांझी ने भी नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग कर चुके हैं.

By RajeshKumar Ojha | January 28, 2025 3:38 PM
an image

Bihar News : नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री को लेकर बिहार में बड़ी तेजी से चर्चा शुरु हो गई है. जदयू के कई नेताओं ने काफी पहले ही इसको लेकर अपनी सहमति जता चुके हैं. लेकिन, अब नीतीश कुमार के सियासी सहयोगी भी इसका समर्थन करने लगे हैं. वे लोग भी चाह रहे हैं कि निशांत की राजनीति में एंट्री हो. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने निशांत के राजनीति में आने का स्वागत किया है.उन्होंने मंगलवार को निशांत की सियासी यात्रा का समर्थन करते उन्होंने एक बड़ी बात कह दी है.

बिहार की अपडेट खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें..

संतोष सुमन ने कहा कि निशांत चाहेंगे तो जरुर राजनीति करेंगे. उन्होंने कहा कि वे अगर लोगों की सेवा करना चाहेंगे तो उनके पिताजी भी उनको ऐसा करने से नहीं रोक सकते हैं. लेकिन, अभी तक उन्होंने इस सवाल पर कुछ नहीं कहा है. इसलिए यह कहना कि वे राजनीति में आना चाहते हैं कहना जल्दबाजी होगा. हालांकि उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा कि राजनीति में आने के लिए सभी लोग स्वतंत्र हैं.

क्यों हो रही चर्चा

दरअसल, इस बात की चर्चा कुछ दिन पहले तब शुरु हुई जब वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत कुमार के साथ इस महीने के शुरु में गृह क्षेत्र बख्तियारपुर गए थे. निशांत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिता जी ने अच्छा काम किया है, उन्हें जरुर वोट दें और दोबारा मुख्यमंत्री बनाएं. निशांत के इस बयान के बाद उनके जदयू की सक्रिय राजनीति में आने को लेकर अटकलें तेज हो गई. 2025 में ही बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. पिता नीतीश को दोबारा सीएम बनाने की निशांत की अपील किया, कुछ लोग इसे एक सोची-समझी राजनीति का हिस्सा ही मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें… Mahakumbh Mela 2025: मौनी अमावस्या को लेकर बिहार- यूपी सीमा पर लगा जाम, जानें क्यों?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version