ललन सिंह का नेता प्रतिपक्ष पर हमला, तेजस्वी यादव की यात्रा को लकर कही ये बात

Bihar News: ललन सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव जहां चाहें वहां की यात्रा करें. किसी को भी यहां यात्रा करने से कोई रोक-टोक नहीं है. लेकिन, उनकी यात्रा का रिजल्ट लड्डू ही आने वाला है.

By Ashish Jha | September 8, 2024 2:07 PM
an image

Bihar News: पटना. जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया है. ललन सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव जहां चाहें वहां की यात्रा करें. किसी को भी यहां यात्रा करने से कोई रोक-टोक नहीं है. लेकिन, उनकी यात्रा का रिजल्ट लड्डू ही आने वाला है. इसलिए हमलोग उनकी यात्रा पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातों का भी समर्थन दिया है और कहां है सीएम साहब ने सही बात कही है.

राजद को सफाई की परिभाषा नहीं मालूम

दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से जब यह सवाल किया गया कि जेपी नड्डा के कार्यक्रम में बिहार के सीएम ने कहा कि उनसे दो बार गलती हो गई, अब वह गलती नहीं करेंगे और वापस से राजद के पास नहीं जाएंगे. लेकिन, उनके इस बयान पर राजद का कहना है कि नीतीश कुमार को सफाई देना क्यों पड़ रहा है. इसके बाद ललन सिंह ने कहा कि पहले राजद वाले को यह मालूम होना चाहिए कि सफाई देना क्या होता है और गलती स्वीकारना क्या होता है. यदि सीएम साहब अपनी गलती स्वीकार रहें हैं और इसमें सफाई की बात कहाँ से आती है.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

लालू यादव की बातों का कोई मोल नहीं

इसके अलावा उनसे जब लालू यादव की लाडली बिटियां की ट्वीट को लेकर सवाल किया गया कि उनका कहना है कि नीतीश कुमार अपने वादे पर कायम नहीं रहते हैं, तो ललन सिंह ने कहा कि हर किसी के बातों को बेबजह ध्यान नहीं देना चाहिए. उनके बारे में हर कोई जानता है कि उनकी राजनीति समझ कैसी हैं. इसलिए जरूरी नहीं की उनकी बातों पर पलटवार किया जाए या फिर ध्यान दिया जाए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version