Bihar News: रेल बेचने वाले पहले रेल मंत्री थे लालू यादव, बिहार के पूर्व सीएम पर सम्राट चौधरी का पलटवार
Bihar News: लालू यादव लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से एनडीए सरकार पर सवाल खड़े करते रहे हैं. आज एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें.
By Paritosh Shahi | October 6, 2024 7:46 PM
Bihar News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद चीफ लालू प्रसाद यादव ने एनडीए सरकार पर आरोप लगाया है कि 10 साल के शासन में इसने रेलवे की स्थिति खराब करके रख दी. इसके चलते आम लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. आए दिन रेल दुर्घटनाएं होती हैं. लालू यादव ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया और लिखा, ”10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार ने रेल का किराया बढ़ा दिया. प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ाया. रेलवे स्टेशन बेच दिए, ट्रेन से जनरल बोगियां घटा दी गईं. बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ खत्म कर दिया गया. सेफ्टी-सिक्योरिटी घटाने के चलते रोज हादसे हो रहे हैं. फिर भी कहते हैं कि रेलवे घाटे में है. अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें.”
सम्राट चौधरी का पलटवार
लालू प्रसाद के पोस्ट पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा, लालू प्रसाद यादव ने रेल को बेचना शुरू किया. उन पर किस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है. लालू जी ने ही बेचा था. उन्होंने रांची की रेल संपत्ति बेची, पटना की संपत्ति बेची. देश में पहली बार यदि रेल को बेचने का काम किसी रेल मंत्री ने शुरू किया, तो वह लालू प्रसाद यादव ही हैं.
बता दें कि लालू यादव लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से एनडीए सरकार पर सवाल खड़े करते रहे हैं. कुछ दिन पहले एक पोस्ट में लालू यादव ने नीतीश कुमार को टारगेट किया था. लालू यादव ने पोस्ट में लिखा था, ‘एनडीए सरकार के 10 वर्षों में बिहार को कोरी घोषणाओं के अलावा क्या मिला. हमने तो 22 सांसदों के दम पर 2004 से 2009 के बीच 5 वर्ष में ही बिहार को 1 लाख 44 हजार करोड़ की सहायता राशि दिलाई. लेकिन ये तो 2014 में 31, 2019 में 39 और 2024 में 30 सांसद लेकर भी दिल्ली के सामने हाथ जोड़, गिड़गिड़ा कर झोली फैलाते हैं, लेकिन तब भी इन्हें कुछ नहीं मिलता. हक मांगना नहीं, छीनना पड़ता है.’
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.