Bihar News: कटिहार में बड़े पैमानों पर हो रही शराब की बिक्री, घरों में बैठाकर पिलाया जा रहा देसी और अंग्रेजी

Bihar News: बिहार के कटिहार शहर में शराब की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहरी क्षेत्र में व्यापक तौर पर शराब का अवैध कारोबार धंधेबाज कर रहे हैं. पुलिस एवं उत्पाद विभाग शराब तस्कर व धंधेबाज पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है. शहर के कई वार्ड में अवैध शराब की बिक्री जारी है. शहर के कई इलाकों व घनी आबादी के बीच लोगों को घर में बैठाकर शराब पिलाने का कार्य किया जा रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | April 24, 2025 9:03 AM
feature

Bihar News: कटिहार के घनी आबादी के बीच शराब की बिक्री जारी है. घनी आबादी एवं मोहल्ले के बीच शराब की बिक्री होने से लोग सरकार की शराब नीति का माखौल उड़ाती है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब शहरी क्षेत्र में ही शराब पूर्णत बंद नहीं हो पा रही है. जब शराब के अवैध धंधेबाज थाना एवं नाका से कुछ दूरी पर एवं घनी आबादी में बेखौफ होकर शराब बिक्री करते हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों की क्या स्थिति होगी.

छापेमारी के बाद भी नहीं रूक रहा शराब तस्करी

शराब बिक्री की सूचना जिला पुलिस से लेकर उत्पाद विभाग उन जगहों मे छापेमारी करती है. इस दौरान कई शराब तस्कर की भी गिरफ़्तारी होती है. बावजूद जेल से जमानत पर छूटने पर या उसके परिवार के अन्य लोग पुनः शराब का कारोबार शुरू कर देते हैं. यही वजह है कि शहर में शराब की तस्करी सभी मुख्य मोहल्ले में जारी है.

किन-किन इलाकों में होती है शराब की बिक्री

शहर की बात की जाए तो नगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर कर्पूरी बाजार है. जहां देसी शराब लोगों को खुलेआम बैठाकर पिलाया जाता है. विदेशी शराब की बिक्री भी करते हैं. नगर थाना से इतनी ही दूरी पर गर्ल्स स्कूल मोड है. वहां शराब की बिक्री होती है. शहर के नया टोला, अड़गड़ा चौक, मोफरगंज, डेहरिया, तीनगछिया, फसिया, कोरिया पट्टी, दुर्गास्थान, विजयनगर, ड्राइवर टोला, लड़कनियां टोला, लाल कोठी, भगवान चौक, सहायक थाना क्षेत्र के मिरचार्ईबारी, तेजा टोला, सिरसा, बुद्धू चौक, शरीफगंज, ललियाही, गौशाला राम सभा रानी घाट, हवाई अड्डा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया, छींटाबाड़ी सहित अन्य क्षेत्रों की घनी आबादी के बीच शराब की बिक्री व शराब पिलाने का धंधा जारी है. इसके अलावा होम डिलीवरी भी प्रायतः सभी इलाकों में जारी है.

कहते हैं अधिकारी

उत्पाद निरीक्षक आर्यन राज ने कहा कि उत्पाद विभाग को भी शराब बिक्री करने एवं घर में बैठाकर पिलाने की सूचना है. उक्त सूचना पर पुलिस कार्रवाई करते रहती है. बावजूद पुन शराब के धंधेबाज शराब बिक्री का काम शुरू कर देते हैं. उत्पाद विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: दरभंगा में डीजे बजाने के विवाद में महिला सहित दो को मारी गोली, जहानाबाद में सैनिक की पत्नी पर अंधाधुंध फायरिंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version