छापेमारी के बाद भी नहीं रूक रहा शराब तस्करी
शराब बिक्री की सूचना जिला पुलिस से लेकर उत्पाद विभाग उन जगहों मे छापेमारी करती है. इस दौरान कई शराब तस्कर की भी गिरफ़्तारी होती है. बावजूद जेल से जमानत पर छूटने पर या उसके परिवार के अन्य लोग पुनः शराब का कारोबार शुरू कर देते हैं. यही वजह है कि शहर में शराब की तस्करी सभी मुख्य मोहल्ले में जारी है.
किन-किन इलाकों में होती है शराब की बिक्री
शहर की बात की जाए तो नगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर कर्पूरी बाजार है. जहां देसी शराब लोगों को खुलेआम बैठाकर पिलाया जाता है. विदेशी शराब की बिक्री भी करते हैं. नगर थाना से इतनी ही दूरी पर गर्ल्स स्कूल मोड है. वहां शराब की बिक्री होती है. शहर के नया टोला, अड़गड़ा चौक, मोफरगंज, डेहरिया, तीनगछिया, फसिया, कोरिया पट्टी, दुर्गास्थान, विजयनगर, ड्राइवर टोला, लड़कनियां टोला, लाल कोठी, भगवान चौक, सहायक थाना क्षेत्र के मिरचार्ईबारी, तेजा टोला, सिरसा, बुद्धू चौक, शरीफगंज, ललियाही, गौशाला राम सभा रानी घाट, हवाई अड्डा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया, छींटाबाड़ी सहित अन्य क्षेत्रों की घनी आबादी के बीच शराब की बिक्री व शराब पिलाने का धंधा जारी है. इसके अलावा होम डिलीवरी भी प्रायतः सभी इलाकों में जारी है.
कहते हैं अधिकारी
उत्पाद निरीक्षक आर्यन राज ने कहा कि उत्पाद विभाग को भी शराब बिक्री करने एवं घर में बैठाकर पिलाने की सूचना है. उक्त सूचना पर पुलिस कार्रवाई करते रहती है. बावजूद पुन शराब के धंधेबाज शराब बिक्री का काम शुरू कर देते हैं. उत्पाद विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: दरभंगा में डीजे बजाने के विवाद में महिला सहित दो को मारी गोली, जहानाबाद में सैनिक की पत्नी पर अंधाधुंध फायरिंग