बिहार में 11 साल लीव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने कर दिया बड़ा कांड, अपने नाम से बेच दी प्रेमिका की जमीन

Bihar News: बिहार में 11 साल लीव-इन में रहने के बाद एक प्रेमी ने भरोसे को ऐसा तोड़ा कि प्रेमिका हैरान रह गई. उसने प्रेमिका की जमीन अपने नाम करवा ली, फिर उसे बेचकर फरार हो गया. अब पीड़िता न्याय के लिए महिला आयोग पहुंची है.

By Anshuman Parashar | July 2, 2025 7:41 AM
an image

Bihar News: बिहार में प्रेम और धोखा का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. औरंगाबाद की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि वह 11 साल तक एक युवक के साथ लीव-इन रिलेशनशिप में रही. इस दौरान उसने भरोसे में आकर अपनी जमीन प्रेमी के नाम कर दी. बाद में पता चला कि युवक ने न सिर्फ जमीन अपने नाम करवाई, बल्कि उसे बेच भी दिया और खुद फरार हो गया.

पटना में महिला आयोग की सुनवाई, FIR का आदेश

मामले की सुनवाई मंगलवार को पटना में राज्य महिला आयोग ने की. पीड़िता के बयान और दस्तावेजों के आधार पर आयोग ने जांच के आदेश दिये हैं. आयोग ने जांच पूरी होने के बाद संबंधित प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश भी दिया है.

एक ही दिन में दहेज, यौन शोषण सहित 12 मामलों की सुनवाई

महिला आयोग की इस सुनवाई में सिर्फ यह प्रेम धोखाधड़ी का मामला ही नहीं, बल्कि दहेज उत्पीड़न और यौन शोषण से जुड़े कई केस भी सुने गए. मंगलवार को कुल 13 मामलों पर सुनवाई हुई, जिनमें से तीन दहेज उत्पीड़न से जुड़े थे. सभी पीड़िताओं को अगली सुनवाई की तारीख दी गई है.

पुनर्गठित महिला आयोग के पास रोज आ रही हैं पीड़िताएं

गौरतलब है कि बिहार राज्य महिला आयोग का पुनर्गठन 9 जून को हुआ था. तब से लगातार राज्य भर से पीड़ित महिलाएं आयोग में अपनी फरियाद लेकर पहुंच रही हैं. आयोग की पहली नियमित सुनवाई में ही दर्जनों गंभीर मामलों ने दस्तक दी, जिससे महिलाओं की पीड़ा का गहराता स्तर सामने आया.

Also Readबिहार के इस जिले में चल रहा था नकली शराब का गोरखधंधा, भारी मात्रा में स्प्रिट और नकली पैकिंग सामग्री बरामद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version