Bihar News लोजपा को पटना स्थित कार्यालय परिसर खाली करना होगा. भवन निर्माण विभाग ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को कार्यालय के लिए आवंटित आवास संख्या-1, व्हीलर रोड, शहीद पीर अली खां मार्ग, पटना को रद्द कर दिया है. विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. यह आवंटन रद्द करने का मुख्य कारण करीब पांच साल से इसका नवीनीकरण नहीं करना बताया गया है. विभाग ने कहा है कि प्रावधान के तहत पार्टी कार्यालय के लिए आवासीय भवन का आवंटन दो वर्षों के लिए किया जायेगा. दो वर्षों की अवधि समाप्त होने के बाद आवंटन का नवीनीकरण कराना होगा. लोजपा ने 2019 के बाद से इसका नवीनीकरण नहीं कराया. लोजपा को कार्यालय का यह आवंटन 30 मई, 2006 को किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें