Bihar News: बांका से अमेरिका भेजी गयी 1500 किलो आम की खेप, किसानों की बड़ी आय का खुला नया द्वार

Bihar News: भागलपुर का जर्दालू आम अब अमेरिका तक भी पहुंच रहा है. अमेरिका के लोगों को जर्दालू आम का स्वाद चखने का मौका मिलेगा. अगर पायलट परियोजना सफल होगी तो जिले के किसानों की बड़ी आय का नया द्वार खुलेगा.

By Radheshyam Kushwaha | June 13, 2025 9:47 PM
feature

Bihar News: बांका जिले के किसान भी अब अपने बेहतरीन आम को विदेशों में निर्यात कर सकेंगे. शुक्रवार को 1500 किलो आम की खेप अमेरिका के लिए भेजी गयी. आम यहां से बेंगलुरु जाएगा और वहां सभी जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद अमेरिका जाएगा. अमेरिका में जांच के बाद यदि यहां के आम को बाजार मिल गया, तो फिर अगले वर्ष से यहां के किसान अपना आम विदेश में निर्यात कर सकेंगे. इससे उन्हें आम का उचित मूल्य भी मिलेगा.

धोबिया गांव से भेजी गयी आम की खेप

आम निर्यात की पायलट परियोजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के धोबिया बांध गांव स्थित भारतम वाटिका से आम की खेप भेजी गयी. कटोरिया विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम, बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी निरंजन कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सुजीत कुमार समेत अन्य ने हरी झंडी दिखाकर पिकअप से आम को रवाना किया. पूर्व विधायक ने बताया कि आम उत्पादकों द्वारा बेहतर कार्य किये जा रहे हैं. विभाग का भी उन्हें सहयोग मिल रहा है. पायलट परियोजना सफल होती है, तो जिले के किसानों की बड़ी आय का नया द्वार खुलेगा. मौके पर उमेश यादव, लालू यादव, कन्हैया कुमार, पंकज कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

बाजार मिला, तो बढ़ेगी किसानों की आय

जिला उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि अगर यहां के आम को विदेश में जांच के बाद बाजार उपलब्ध हो गया, तो जिले के किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा. साथ ही जिले का नाम भी रोशन होगा. भारतम वाटिका के आम उत्पादक एवं निर्यातक शिव बंधु उर्फ टुनटुन सिंह व राजेश राय ने बताया कि आम निर्यात को लेकर यह एक महत्वपूर्ण पायलट परियोजना है. इसका उद्देश्य अगले वर्ष से बिहार के आम उत्पादकों से सीधे बड़ी मात्रा में आम का निर्यात करना है. मुख्य रूप से भारतम वाटिका का आम एक्सपोर्टर क्राफ्ट हैंड एवं उपज गुरु द्वारा यूएसए को निर्यात एक ट्रायल शिपमेंट में किया गया है. इसमें कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) और जिला बागवानी का सहयोग रहा.

Also Read: प्रशांत किशोर ने बताया जन सुराज से किसे मिलेगा टिकट, प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version