धोबिया गांव से भेजी गयी आम की खेप
आम निर्यात की पायलट परियोजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के धोबिया बांध गांव स्थित भारतम वाटिका से आम की खेप भेजी गयी. कटोरिया विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम, बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी निरंजन कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सुजीत कुमार समेत अन्य ने हरी झंडी दिखाकर पिकअप से आम को रवाना किया. पूर्व विधायक ने बताया कि आम उत्पादकों द्वारा बेहतर कार्य किये जा रहे हैं. विभाग का भी उन्हें सहयोग मिल रहा है. पायलट परियोजना सफल होती है, तो जिले के किसानों की बड़ी आय का नया द्वार खुलेगा. मौके पर उमेश यादव, लालू यादव, कन्हैया कुमार, पंकज कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
बाजार मिला, तो बढ़ेगी किसानों की आय
जिला उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि अगर यहां के आम को विदेश में जांच के बाद बाजार उपलब्ध हो गया, तो जिले के किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा. साथ ही जिले का नाम भी रोशन होगा. भारतम वाटिका के आम उत्पादक एवं निर्यातक शिव बंधु उर्फ टुनटुन सिंह व राजेश राय ने बताया कि आम निर्यात को लेकर यह एक महत्वपूर्ण पायलट परियोजना है. इसका उद्देश्य अगले वर्ष से बिहार के आम उत्पादकों से सीधे बड़ी मात्रा में आम का निर्यात करना है. मुख्य रूप से भारतम वाटिका का आम एक्सपोर्टर क्राफ्ट हैंड एवं उपज गुरु द्वारा यूएसए को निर्यात एक ट्रायल शिपमेंट में किया गया है. इसमें कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) और जिला बागवानी का सहयोग रहा.
Also Read: प्रशांत किशोर ने बताया जन सुराज से किसे मिलेगा टिकट, प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा अपडेट