Bihar News: खगड़िया समेत बिहार के 7 जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग का मेगा प्लान
Bihar News: राज्य सरकार ने बिहार के सभी जिलों में चरणवार मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में उक्त जिलों में तैयारी तेजी से चल रही है. इससे एक तरफ राज्य में मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ेंगी, वहीं लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी.
By Ashish Jha | May 19, 2025 7:30 AM
Bihar News: पटना. बिहार के सात जिलों में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर स्वास्थ्य विभाग तेजी से काम कर रहा है. 2860 करोड़ की लागत से इन सात मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के भवनों का निर्माण किया जाएगा. अररिया में 20 एकड़ जमीन विभाग को प्राप्त भी हो गयी है. यहां जल्द भवन निर्माण शुरू होगा. वहीं, हीं अन्य जिलों में भी जमीन तलाश की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक हुई प्रगति यात्रा के दौरान सात जिलों में नये मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी. इनमें अररिया, बांका, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, कैमूर और खगड़िया शामिल हैं.
हो गयी जमीन की व्यवस्था
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया को छोड़ अन्य जगहों पर मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है. विभाग के पदाधिकारियों की टीम ने संबंधित जिलों में जाकर जमीन का सर्वेक्षण भी किया है. जिलों को निर्देश है कि जमीन हस्तांतरण की कार्रवाई शीघ्र पूरी करें. वहीं, हीं खगड़िया में निजी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. यही कारण है कि खगड़िया में भवन निर्माण के लिए 460 करोड़ की स्वीकृति दी गई है, क्योंकि यहां निजी जमीन खरीदी जानी है, वहीं, अन्य छह जिलों के लिए चार-चार सौ करोड़ की स्वीकृति भवन निर्माण के लिए मिली है.
बिहार में अभी 15 सरकारी मेडिकल कॉलेज
बिहार में 1925 से 1979 के बीच छह मेडिकल कॉलेज की स्थापनी हुई थी. इनमें पटना में दो (पीएमसीएच-एनएमसीएच), दरभंगा, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में स्थापित कॉलेज शामिल हैं. इनमें सबसे पहले वर्ष 1925 में पटना में पीएमसीएच और दरभंगा में डीएमसीएच की स्थापना हुई थी. वहीं, वर्ष 2005 के बाद पश्चिम चंपारण के बेतिया, नालंदा क पावापुरी, मधेपुरा, पूर्णिया, समस्तीपुर और छपरा में राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज की स्थापना की, जिनका संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा तीन केंद्र सरकार के मेडिकल कॉलेज हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.