Bihar News: गुड न्यूज! गया और मधुबनी में लगेगी दवा फैक्ट्री, पटना बाइपास पर खुलेंगे स्पेशियलिटी अस्पताल
Bihar News: बिहार में हेल्थ और टूरिज्म सेक्टर में 382 करोड़ से अधिक का निवेश आ रहा है. पटना में स्पेशियलिटी अस्पताल, गया-मधुबनी में दवा फैक्ट्री और वैशाली में ड्रोन यूनिट की योजना है. यह निवेश राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा और युवाओं को रोजगार के अवसर देगा. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | May 23, 2025 11:12 AM
Bihar News: बिहार के गया और मधुबनी में दवा की फैक्ट्री लगेगी. पटना में बाइपास सड़क पर स्पेशियलिटी अस्पताल खोला जायेगा. जिले के नौबतपुर में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना होगी. हाल के दिनों बिहार में स्वास्थ्य सुविधा और पर्यटन सुविधाओं पर निजी क्षेत्र में निवेश प्रस्तावों में गति आयी है. राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में स्वास्थ्य देखभाल (हेल्थ केयर) सेक्टर में 382 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव आये हैं. इनमें पटना बाइपास पर करीब 342 करोड़ से अधिक के पूंजी निवेश से स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निर्माण का प्रस्ताव है. इसमें 391 बैड की सुविधा देने की बात कही गयी है. इसी तरह नौबतपुर बेला क्षेत्र में करीब 23 करोड़ के निवेश से बीएससी नर्सिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है. इसकी क्षमता सौ छात्रों की होगी.
दो दवा कारखाना खोलने का प्रस्ताव
गया और मधुबनी में अलग- अलग दो दवा कारखाना खोलने के प्रस्ताव हैं. इनमें क्रमशः 12 और 4.56 करोड़ के निवेश प्रस्तावित हैं. इसी तरह इस बैठक में हेल्थ केयर सेक्टर में दानापुर क्षेत्र में दो प्रस्तावों को वित्तीय मंजूरी दी गयी है. एक प्रस्ताव में करीब 20.45 करोड़ के पूंजी निवेश से 100 बेड का मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल खोला जाना है. दूसरे प्रस्ताव में दानापुर में ही 8.84 करोड़ की लागत से स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने का प्रस्ताव है. इन सभी प्रस्तावों को वित्तीय क्लियरेंस दिया गया है.
टूरिज्म सेक्टर में भी निवेश
हेल्थ केयर सेक्टर की भांति टूरिज्म सेक्टर में गया डोबी औद्योगिक क्षेत्र में 120 कमरों का फोर स्टार होटल खोलने के लिए प्रस्ताव को प्रथम क्लियरेंस दिया गया है. इसमें करीब 28 करोड़ से अधिक का निवेश संभावित है. इसी तरह मुजफ्फरपुर में करीब 12 करोड़ कीमत का मनोरंजन पार्क प्रस्तावित किया गया है. इसमें वाटर पार्क और वाटर बेस्ड प्ले एरिया भी विकसित किया जायेगा.
वैशाली में ड्रोन निर्माण की लगेगी यूनिट
वैशाली के गरोल में ड्रोन निर्माण के लिए करीब साढ़े बीस करोड़ की लागत से यूनिट प्रस्तावित की गयी है. इसी तरह दरभंगा / मधुबनी क्षेत्री में इ- कचरा के लिए प्लांट प्रस्तावित है. इसमें 24.85 करोड़ का निवेश संभावित है. प्रस्तावित प्लांट की क्षमता साढ़े सात हजार टन होगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.