पटना में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, गंभीर स्थिति में PMCH में भर्ती, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Bihar News: पटना में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. यह घटना राजीव नगर थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट की बताई जा रही है. नाबालिग लड़की की उम्र 15 वर्ष है.
By Abhinandan Pandey | November 2, 2024 1:46 PM
Bihar News: पटना में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. यह घटना राजीव नगर थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट की बताई जा रही है. नाबालिग लड़की की उम्र 15 वर्ष है. बता दें कि, गंभीर हालत में लड़की को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, लड़की के प्राइवेट पार्ट में जख्म के निशान हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अर्पित को गिरफ्तार की है. नाबालिग लड़की शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
अपार्टमेंट में दिया घटना को अंजाम
SDPO 2 दिनेश पांडेय ने बताया कि, मां ने कुछ काम को लेकर इन लोगों के साथ अपनी बेटी को पाटलिपुत्र हेरीटेज के अपार्टमेंट में भेजा था. जहां आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी ट्रैवल एजेंसी का काम करता है.
पुलिस का कहना है कि, ‘शास्त्री नगर थाना से राजीव नगर पुलिस स्टेशन को गैंगरेप की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर FSL की टीम पहुंच जांच कर रही है. घटनास्थल से पुलिस द्वारा घर में पोछा लगाने वाला एक डंडा बरामद किया गया है. उसपर खून के निशान मिले हैं. पुलिस को आशंका है कि रेप के आरोपियों ने उसी से खून पोछा था.
पुलिस के मुताबिक, फिलहाल कमरे को सील किया गया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. आगे पीड़िता के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
लड़की की हालत बिगड़ने पर आरोपी कार से ले गए थे अस्पताल
पुलिस के मुताबिक, लड़की की हालत बिगड़ने पर आरोपी कार से उसे एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए थे. जहां डॉक्टर ने लड़की को अस्पताल में भर्ती नहीं किया. इसके बाद उसे PMCH में ले जाकर भर्ती करा दिया. गाड़ी की पिछली सीट पर खून के धब्बे मिले हैं. पुलिस कार को जब्त कर जांच में जुटी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.