मोकामा गोलीकांड में 6 महीने बाद सोनू को कोर्ट से मिली जमानत, अनंत सिंह अब भी जेल में बंद

Bihar News: मोकामा गोलीकांड मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है. करीब छह महीने से जेल में बंद सोनू को कोर्ट से जमानत मिल गई है. इस केस में पूर्व विधायक अनंत सिंह भी आरोपी हैं, जो फिलहाल बेउर जेल में बंद हैं.

By Anshuman Parashar | July 1, 2025 1:07 PM
an image

Bihar News: बिहार के पटना जिला में मोकामा के बहुचर्चित गैंगवार कांड में जेल में बंद सोनू को आखिरकार कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. जनवरी 2025 से जेल में बंद सोनू को मंगलवार को जमानत मिल गई, जिससे उसके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है. इस पूरे घटनाक्रम में बिहार की सियासत से लेकर गैंग वार की ज़मीन तक हलचल तेज हो गई है, क्योंकि इस मामले में अनंत सिंह पूर्व विधायक अभी भी जेल में बंद हैं।

नौरंगा गोलीकांड बना था सुर्खियों का केंद्र

मोकामा प्रखंड के नौरंगा गांव में 22 जनवरी 2025 को हुए गोलीकांड ने राज्यभर में सनसनी फैला दी थी. इस गोलीबारी की जड़ में था एक ईंट-भट्टा घोटाला, जिसमें सोनू और मोनू ने अपने मैनेजर मुकेश पर 65 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाया था. इसके बाद मुकेश ने मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह से संपर्क किया जिन्होंने मामले में दखल दिया. तनाव बढ़ा और दोनों पक्षों के बीच खुली सड़क पर फायरिंग हो गई. अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ 10 गाड़ियों में सवार होकर गांव पहुंचे थे.

सोनू की गिरफ्तारी पहले, अनंत का आत्मसमर्पण बाद में

फायरिंग की घटना के दो दिन बाद सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसी दिन शाम को अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. दोनों की गिरफ्तारी के बाद भी राजनीतिक और अपराध जगत में मामला गर्म बना रहा. सोनू को पहले पटना जेल भेजा गया था, बाद में उसे भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं अनंत सिंह अब भी पटना के बेउर जेल में बंद हैं.

अब सोनू बाहर, अनंत की जमानत पर निगाहें

अब जबकि सोनू को कोर्ट से जमानत मिल गई है, तो इस केस के दूसरे पक्ष अनंत सिंह की जमानत याचिका पर भी निगाहें टिकी हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले की अगली कड़ी कोर्ट के फैसलों से तय होगी.

Also Readबिहार के इस जिले में चल रहा था नकली शराब का गोरखधंधा, भारी मात्रा में स्प्रिट और नकली पैकिंग सामग्री बरामद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version