Bihar News: बिहार में दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए चलेंगी 22 से अधिक ई-बसें, मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं

Bihar News: सरकार बिहार में दिव्यांगजनों एवं बुजुर्गों के लिए मार्च 2025 से पहले 22 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन करेगी. इन बसों में सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी. परिचालन शुरू होने के बाद इसे हाॅस्पिटल, बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन से जोड़ा जायेगा.

By Abhinandan Pandey | December 23, 2024 10:27 AM
feature

Bihar News: सरकार बिहार में दिव्यांगजनों एवं बुजुर्गों के लिए मार्च 2025 से पहले 22 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन करेगी. इस योजना को परिवहन विभाग और समाज कल्याण विभाग की मदद से पूरा किया जायेगा, ताकि बिहार में दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को आवागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इस बस सेवा में दोनों श्रेणी के व्यक्तियों के लिए सभी सुविधाएं रहेंगी. उनके अनुसार ही बस स्टाॅप का भी निर्माण किया जाएगा. जहां से बुजुर्ग और दिव्यांगजन आराम से सफर कर सकें.

शहर और गांव की दूरी होगी कम

परिवहन विभाग के मुताबिक वर्तमान में लगातार नये-नये मार्गों पर बसों का परिचालन किया जा रहा है. जिससे शहर व गांव की दूरी कम होने के साथ लोगों को आने-जाने में सहूलियत हो रही है. दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए शहर व मार्ग का चयन होगा, ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को इस योजना का लाभ मिल सके.

Also Read: LPG की तरह बिहार में अब घटेंगे-बढ़ेंगे बिजली के रेट, आयोग ने दिया कंपनियों को ये अधिकार

हाॅस्पिटल, बस स्टाॅप और रेलवे स्टेशन भी जुड़ेंगे

बसों का परिचालन शुरू होने के बाद इसे हाॅस्पिटल, बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन से जोड़ा जायेगा. इन सभी स्थलों पर सफर के दौरान दिव्यांगजनों को काफी परेशानी होती है. इस कारण से इन सभी जगहों को जोड़ने का निर्णय भी लिया गया है. समाज कल्याण की विभागीय समीक्षा में बार-बार बुजुर्गों के लिए विशेष परिचालन शुरू करने पर चर्चा होती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version