बिहार में भीषण गर्मी से रोज जल रहे 40 से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर, पटना में बिजली कटौती से लोग परेशान

Bihar News: ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद स्थानीय इंजीनियर उसे बदलने में मनमर्जी कर रहे हैं. इस कारण लोगों को घंटों बिना बिजली के ही रहना पड़ रहा है. कहने को कंपनी 24 घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदल देती है, लेकिन उसे चालू होने में 30-35 घंटे तक का समय लग जाया करता है.

By Ashish Jha | June 16, 2025 6:51 AM
an image

Bihar News: पटना. बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण ट्रांसफॉर्मर जलने की घटनाओं मेंवृद्धि हो गई है. बिहार में हर रोज औसतन 40 से अधिक ट्रांसफॉर्मर जल रहे हैं. हालांकि, पिछले महीने तक औसतन 30 से अधिक ट्रांसफॉर्मर जल रहे थे. जिस हिसाब से गर्मी बढ़ रही है, बिजली कंपनी को आशंका है कि ट्रांसफॉर्मर जलने की संख्या हर रोज 50 तक भी पहुंच सकती है. ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद स्थानीय इंजीनियर उसे बदलने में मनमर्जी कर रहे हैं. इस कारण लोगों को घंटों बिना बिजली के ही रहना पड़ रहा है. कहने को कंपनी 24 घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदल देती है, लेकिन उसे चालू होने में 30-35 घंटे तक का समय लग जाया करता है.

रोजाना 50 तक पहुंच सकती है संख्या

कंपनी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के अलावा राज्य के अन्य शहरों के साथ ही अर्धशहरी व ग्रामीण इलाकों में भी ट्रांसफॉर्मर जलने की घटनाओं में वृद्धि हुई है. जनवरी में हर रोज औसतन छह-आठ ट्रांसफॉर्मर जल रहे थे. फरवरी-मार्च में यह बढ़कर अधिकतम हर रोज 15 तक पहुंची, लेकिन अप्रैल में अचानक से हर रोज ट्रांसफॉर्मर जलने की संख्या बढ़कर औसतन हर रोज 25 हो गई. मई में यह आंकड़ा 35 को पार कर गया. जून में पड़ रही भीषण गर्मी के बाद हर रोज 40 से अधिक ट्रांसफॉर्मर जलने लगे हैं. किसी-किसी दिन 45 तक ट्रांसफॉर्मर जल जा रहे हैं.

ट्रांसफॉर्मर का पर्याप्त संख्या में भंडारण

गर्मी के पहले बिजली कंपनी हर साल ट्रांसफॉर्मर की क्षमता का आकलन करती है. लोड आकलन में यह देखा जाता है कि पिछले वर्षों में संबंधित ट्रांसफॉर्मर पर बिजली का कितना लोड बढ़ा है. बिजली कंपनी के नियमानुसार शहरी इलाके में अधिकतम 24 घंटे तो ग्रामीण इलाकों में 72 घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदले जाने हैं. इसके लिए कंपनी ने जिलों में ट्रांसफॉर्मर का पर्याप्त संख्या में भंडारण भी कर रखा है, लेकिन स्थानीय इंजीनियरों की कार्यशैली के कारण आम लोग परेशान हैं. इंजीनियर ट्रांसफॉर्मर बदलने में मनमर्जी कर रहे हैं.

ट्रांसफॉर्मर बदलने के नाम पर वसूली

लोगों का कहना है कि अगर शहरी इलाके में शाम में भी ट्रांसफॉर्मर जल जाए तो इंजीनियर रात में बदलने की जहमत नहीं उठाते थे. अगले दिन सुबह में ट्रांसफॉर्मर बदलने की कार्रवाई शुरू की जाती थी. इसके बाद इसे चार्जपर छोड़ा जाता है. इसी तरह ग्रामीण इलाके में अगर अवकाश हो तो इंजीनियर कार्यालय खुलने के बाद ही ट्रांसफॉर्मर बदलने की कार्रवाई करते हैं. यही नहीं, ग्रामीणों से ट्रांसफॉर्मर के बदले किराया भी वसूल लेते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में ग्रामीण इलाके में अपवादस्वरूप ही तीन दिन के भीतर ट्रांसफॉर्मर बदलेजा रहे हैं. जले हुए ट्रांसफॉर्मर के चालू होने में चार-पांच दिनों का समय लग जाया करता है.

Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version