मुकेश सहनी ने कहा: इस बार बिहार में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार, संविधान विरोधियों को चटाएंगे धूल

Bihar Politics: बिहार में महात्मा गांधी की कर्मस्थली चंपारण से वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी निषाद संकल्प यात्रा की शुरुआत की है. इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा है कि इस विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रही है. साथ हीं निषाद समाज को आरक्षण दिलाने की लड़ाई में भी सफल होगी.

By Abhinandan Pandey | October 7, 2024 10:14 AM
an image

Bihar News: बिहार में महात्मा गांधी की कर्मस्थली चंपारण से वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी निषाद संकल्प यात्रा की शुरुआत की है. इस दौरान आज वीआईपी प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सहरसा के कला भवन में विकास शील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया. उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी निषाद समाज के अधिकार के लिए आगामी विधानसभा सभा चुनाव में पूरे दम खम के साथ सरकार बनाएगी. साथ हीं निषाद समाज को आरक्षण दिलाने की लड़ाई में भी सफल होगी.

अमीर लोग अमीर हो रहे गरीब लोग गरीब

आगे उन्होंने कहा कि समाज में आज अमीर लोग अमीर होते जा रहे हैं और गरीब लोग और गरीब. भारत के प्रधानमंत्री ने दस साल में कुछ नहीं किया और ना ही वर्तमान राज्य सरकार ने निषाद समाज के लिए कुछ किया, सिर्फ वोट लिया और निषाद समाज को ठगा. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के लोग लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए आप देश को बांटने की कोशिश मत करिए.

Also Read: सांसद पुत्र को बनाया मुख्य अतिथि तो इंजीनियर पर गिरी गाज, डीएम ने लिया बड़ा एक्शन

वर्तमान सरकार युवाओं को नहीं दे रही नौकरी

उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आप सबसे पहले देश और बिहार के युवाओं को ये बताइए कि आपने देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया कितनी नौकरियां दीं. आपने 2 करोड़ रोजगार की बात की थी आपने 1 युवा को नौकरी नहीं दी. मुकेश सहनी ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रही है. यह संविधान का चुनाव है. बीजेपी वालों ने कहा है कि हम इस संविधान को फाड़ कर फेंक देंगे, इस बार गरीब विरोधी इस ढोंगी सरकार को उखाड़ फकेंगे.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version