तेज हॉर्न बजाते हुए सड़क पर चलती हैं कचरा उठाने वाली गाड़ियां
कचरा उठाने वाली गाड़ी के चालक लापरवाही से तेज गति से हॉर्न बजाते हुए सड़कों से गुजरते हैं. इस कारण लोगों में भय का माहौल हो जाता है. नगर निगम की गाड़ियों से हादसे होने के बाद हंगामा होता है, लेकिन दो-चार दिनों में मामला शांत हो जाता है. न तो नगर निगम और न ही यातायात विभाग इस पर कार्रवाई करता है. जगनपुरा में छात्रा आस्था की नगर निगम की गाड़ी से कुचलने के बाद लापरवाही व तेज रफ्तार में चलाने को लेकर सवाल उठे थे. लेकिन घटना के एक माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पटना नगर निगम की गाड़ियों से हुए कुछ हादसे
- 30 जनवरी 2025: कंकड़बाग और रामकृष्णा नगर थाना के बॉर्डर न्यू बाइपास पर नगर निगम के डंपर ने स्कूटी सवार छात्रा आस्था को कुचल दिया था, जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी थी. चालक निकल भागने में सफल रहा था. लेकिन लोगों ने जमकर हंगामा किया था.
- 20 अगस्त 2024: सचिवालय थाने के यारपुर पुल पर नगर निगम की हाइवा गाड़ी ने ऑटो में टक्कर मार दी थी. इस घटना में ऑटो में सवार छह में से एक की मौत हो गयी थी और पांच गंभीर रूप से घायल हो गये थे. मरने वाला वैशाली निवासी कुमार गौरव था.
- 19 जुलाई 2024: पत्रकार नगर थाने के बहादुरपुर धनुष पुल पर नगर निगम की गाड़ी ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया था, जिसमें युवक की मौत हो गयी थी. इसके बाद लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ भी की थी.
- 4 अप्रैल 2024: बाइपास थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ में पटना नगर निगम की कचरा गाड़ी और इ-रिक्शा में आमने-सामने टक्कर हुई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी थी.
क्या कहते हैं ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान
1.सवाल- नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ी काफी रफ्तार से चलती है और दुर्घटना का कारण बनती है?
जवाब- ट्रैफिक एसपी- घटना के बाद गाड़ियों को जब्त किया गया है और चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
2.सवाल- नगर निगम की अधिकांश गाड़ियां जर्जर हैं और नंबर प्लेट तक नहीं है?
जवाब- ट्रैफिक एसपी- इस संबंध में कई बार नगर निगम को पत्राचार कर जानकारी दी जा चुकी है. लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
3.सवाल- यातायात पुलिस प्रशासन की ओर से क्या कार्रवाई होगी?
जवाब- ट्रैफिक एसपी-होली के बाद अभियान चलाया जायेगा और जिन गाड़ियों पर नंबर प्लेट, फिटनेस या अन्य कागजात नहीं होंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: Bihar News: बिजली के तार की चपेट में आने से गया के दो बच्चों सहित चार की मौत, नवादा के नादरीगंज में हुई घटना