बिहार: नवादा में डायल 112 की पुलिस टीम पर हमला, पुलिस को मिली यह बड़ी सफलता

बिहार डीएसपी ने बताया कि डायल 112 को सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची थी जहां रेवार गांव में नशे की हालत में एक युवक को पड़कर लाया जा रहा था. तभी 10 से 12 की संख्या में लोग पुलिस पर ही हमला कर दिया था.

By RajeshKumar Ojha | January 2, 2025 5:39 PM
feature

बिहार के नवादा जिले के काशीचक प्रखंड के शाहपुर थाना क्षेत्र के रेवार में बुधवार को पुलिस टीम पर हमले में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को इस बात की जानकारी डीएसपी महेश चौधरी ने दिया. महेश चौधरी ने बताया कि शाहपुर क्षेत्र के डायल 112 की पुलिस टीम पर हमले की गई थी. एक हवलदार सहित अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभीराम कुमार और आरती कुमारी के रूप में की गई है. उसकी गिरफ्तारी करने के लिए छापामारी की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि डायल 112 को सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची थी जहां रेवार गांव में नशे की हालत में एक युवक को पड़कर लाया जा रहा था. तभी 10 से 12 की संख्या में लोग पुलिस पर ही हमला कर दिया था.

इसी दौरान डायल 112 के हवलदार ललन कुमार वह अन्य पुलिस कर्मी जख्मी हो गए और फिर शाहपुर थाना को सूचना दी गई इसके बाद शाहपुर की पुलिस ने सभी जख्मी को सरकारी अस्पताल बौरी में लाकर इलाज कराया गया. इस मामले की जानकारी एसपी अभिनव धीमान को दी गई. इसके बाद पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने छापामारी अभियान शुरू कर दिया.

छापामारी अभियान के दौरान सभी लोग घर छोड़कर भाग गए. पुलिस ने इसी क्रम में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम पर हमला करने वाले अन्य आरोपित की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस के द्वारा विशेष छापामारी की जा रही है. डायल 112 को सूचना मिला था कि जमीन को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो रहा है. विवाद में वादी पक्ष के मिलने के बाद वादी के द्वारा जिस पर आरोप लगाया उससे मिलने के लिए पुलिस गई थी तभी पुलिस टीम पर हमले की गई थी.

ये भी पढ़ें… Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल के बीच सामने आयी ये तस्वीर, राजनीतिक तापमान बढ़ा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version