एफएसएल टीम ने इकट्ठा किए साक्ष्य
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के रूम पार्टनर आर्यन ने बताया कि रोहित अपने दोस्तों के साथ पटना इस्कॉन मंदिर घूमने गया था. वहां से हॉस्टल आने के बाद देखा तो कमरे का दरवाजा बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी रोहित ने कमरा नहीं खोला. इसके बाद आर्यन ने अन्य छात्रों और हॉस्टल के मालिक को इसकी जानकारी दी. सभी ने मिलकर दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि रोहित पंखे से लटका हुआ है. इसके बाद हॉस्टल के मालिक ने पुलिस व मृतक के परिवार को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पटना एफएसएल टीम को मामले की जानकारी दी. एफएसएल की टीम ने कमरे से कई साक्ष्य इकट्ठा किए.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
परीक्षा में कम आने से डिप्रेशन में था छात्र
मृतक के पिता पंकज कुमार मेहता के अनुसार रोहित पहले बिहटा में रहकर फिजिक्स वाला संस्थान में पढ़ाई कर रहा था. इस बार उसने नीट की परीक्षा दी थी, जिसमें उसके नंबर अच्छे नहीं आए थे. इस कारण वह डिप्रेशन में था. इसी साल 11 अप्रैल में उसकी शादी हुई थी. दो महीने पहले ही उसने सगुना खगौल रोड स्थित फिजिक्स वाला संस्थान ज्वाइन किया था. यहां वह विजय विहार कॉलोनी में साधना कॉटेज हॉस्टल में रहने लगा था. उसकी परिवार वालों से रविवार की दोपहर ढाई बजे के करीब बात हुई थी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस रेलवे स्टेशन से जल्द शुरू होगा स्काईवॉक, यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में होगी आसानी