बिहार में नवजात को मिलेगी निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा, इस योजना के तहत मिलेगा लाभ
Bihar News: राज्य सरकार और राज्य स्वास्थ्य समिति विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (SNCU) को नई सुविधाओं से लैस करने जा रही है. ताकि कमजोर और बीमार नवजातों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. इसी क्रम में अब SNCU में भर्ती और डिस्चार्ज के बाद नवजात शिशुओं को घर पहुंचाने के लिए निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी.
By Abhinandan Pandey | October 8, 2024 5:57 PM
Bihar News: राज्य सरकार और राज्य स्वास्थ्य समिति विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (SNCU) को नई सुविधाओं से लैस करने जा रही है. ताकि कमजोर और बीमार नवजातों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. इसी क्रम में अब SNCU में भर्ती और डिस्चार्ज के बाद नवजात शिशुओं को घर पहुंचाने के लिए निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी. इसको लेकर शिशु स्वास्थ्य के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय प्रकाश राय ने सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया है.
बता दें कि बीमार नवजात को एसएनसीयू में सरकारी एंबुलेंस से रेफर करने और डिस्चार्ज के बाद उन्हें सरकारी एंबुलेंस से घर पहुंचाने का निर्देश दिया है. डॉ. राय का कहना है कि अप्रैल से अगस्त तक SNCU में रेफर के लिए 8,378 बच्चों को एंबुलेंस की सुविधा दी गई है. इनमें निजी एंबुलेंस की सेवा लेने वालों की संख्या 5,025 बताई गई है. उन्होंने बीमार नवजातों को SNCU रेफर करने के लिए जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत निःशुल्क एंबुलेंस सुविधा देने का निर्देश दिया है.
गंभीर रूप से बीमार नवजात को SNCU में रखकर इलाज की जाती है. कम वजन वाले, समय पूर्व पैदा होने वाले, सांस लेने में दिक्कत, हाइपोथर्मिया से पीड़ित बच्चों को SNCU में रखा जाता है. इन्हीं सब बीमारी की वजह से नवजात की मौत होती है, जिसे कम करने के लिए SNCU की व्यवस्था राज्य के अधिकांश चिकित्सकीय संस्थान में की गई है.
इससे गंभीर रूप से बीमार नवजात की जान बचाने में सफलता मिलती है. SNCU विशेषकर बीमार नवजात बच्चों के लिए होता है. एंबुलेंस की सुविधा निःशुल्क मिलने से बीमार नवजात को अस्पताल ले जाने और फिर घर तक पहुंचाने की व्यवस्था हो जाएगी. इसके लिए परिजनों को खर्च नहीं करना पड़ेगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.