Bihar News: पटना. बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने के बाद अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. पिछले विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर की पार्टी बनने वाली जदयू ने विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इस चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में लौटने की रणनीति पर जदयू ने काम शुरू कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार जनता के बीच अपने किये कामों को लेकर नहीं जायेंगे, बल्कि इस बार वो नये ब्लूप्रिंट पर बात करेंगे और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे. इसके लिए जिलावार रिपोर्ट कार्ड बनाने की तैयारी चल रही है. पार्टी के सात नेताओं को नीतीश कुमार ने यह जिम्मेदारी सौंपी है.
संबंधित खबर
और खबरें