उसके बाद से वह फरार चल रहा था. उस पर पहले 50 हजार रुपये का इनाम घाेषित था. पुलिस की टीम ने उस वक्त पकड़ा, जब वह दानापुर स्टेशन से उतरने के बाद सगुना माेड़ हाेते हुए घर आ रहा था. वह बुद्धा काॅलाेनी के दुजरा का रहने वाला है.
पिछले कई माह से गिरफ्तारी के लिए चल रही थी छापेमारी
जानकारी के अनुसार, बुद्धा काॅलाेनी थाने में इस पर हत्या, रंगदारी, गाेलीबारी और आर्म्स एक्ट के छह केस दर्ज हैं. इनमें ज्यादातर मामलाें में वह जमानत पर है. शंकर पर एसके पुरी थाने में दाे और पाटलिपुत्र थाने में एक केस दर्ज है. पिछले कई माह से एसटीएफ और पटना पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी थी.
Also Read: बिहार में एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, दस साल से नाम बदलकर करता था यह काम
पूर्व में भी हुई थी गिरफ्तारी
कुख्यात आरोपित को एसटीएफ की टीम पिछले एक महीने से तलाश कर रही थी. इससे पूर्व शंकर को एसटीएफ ने ही यूपी से गिरफ्तार किया था और पटना लेकर आयी थी. लेकिन, जमानत पर बाहर आ गया था. इसके बाद इसने दीपक हत्याकांड को अंजाम दिया था.