Bihar News: बिहार में अब गोली खरीद की होगी जांच, हर्ष फायरिंग पर बिहार सरकार की सख्ती
Bihar News: बैठक में निर्देश दिया गया कि ऐसे लाइसेंस धारकों की सक्रिय मॉनिटरिंग की जाए जो सामान्य से अधिक गोलियां और बारूद खरीद रहे हैं. अधिकारियों को यह पता लगाने का निर्देश दिया गया है कि इतनी बड़ी मात्रा में हथियार क्यों खरीदे जा रहे हैं और इनका उपयोग कहां हो रहा है.
By Ashish Jha | April 23, 2025 9:34 AM
Bihar News: पटना. बिहार में शादियों और समारोहों में हो रही हर्ष फायरिंग की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं. आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस पर सख्त रुख अपनाया है. अब लाइसेंसी हथियार धारकों की गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी, खासकर उन पर जो भारी मात्रा में गोलियों की खरीद कर रहे हैं. मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में हाल ही में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में इस मुद्दे पर गहन चर्चा हुई.
अधिक कारतूस खरीदनेवालों पर सरकार की नजर
बैठक में निर्देश दिया गया कि ऐसे लाइसेंस धारकों की सक्रिय मॉनिटरिंग की जाए जो सामान्य से अधिक गोलियां और बारूद खरीद रहे हैं. अधिकारियों को यह पता लगाने का निर्देश दिया गया है कि इतनी बड़ी मात्रा में हथियार क्यों खरीदे जा रहे हैं और इनका उपयोग कहां हो रहा है. सरकार ने निर्देश दिया है कि राज्यभर में आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन अभियान चलाया जाए, जिनके लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी है या जिनके विरुद्ध आपराधिक पृष्ठभूमि की आशंका है, उनके लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं. वहीं, जो लोग लाइसेंस के लिए आवेदन दे चुके हैं, उनके चरित्र सत्यापन पत्र शीघ्र जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
नियमित छापेमारी के निर्देश
बैठक में केवल हथियारों पर ही नहीं, बल्कि अवैध बालू खनन और घाट प्रत्यर्पण के मामलों पर भी चर्चा हुई. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि बालू घाटों पर हो रहे अवैध व्यापार को रोकने के लिए ठोस और प्रभावी कार्रवाई की जाए. संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रवर्तन अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं. सरकार का कहना है कि बिहार में बढ़ती असामाजिक गतिविधियों और गैरकानूनी हथियारों के इस्तेमाल को नियंत्रित करने के लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ काम करने की आवश्यकता है. पुलिस प्रशासन को भी सतर्कता बढ़ाने और नियमित छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.