Bihar News: बिहार में CO और नाजिर 30 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, पटना से आई निगरानी टीम ने मारा छापा

Bihar News: मधुबनी के रहिका अंचल में निगरानी विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सीओ अभय कुमार और नाजिर आदित्य को 30 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. भारतमाला प्रोजेक्ट की जमीन रिपोर्ट के एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी.

By Anshuman Parashar | July 3, 2025 1:53 PM
an image

Bihar News: बिहार में मधुबनी के रहिका अंचल में उस वक्त सनसनी फैल गई जब निगरानी विभाग की टीम ने CO अभय कुमार और नाजिर आदित्य को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया. यह कार्रवाई भारतमाला प्रोजेक्ट में अधिग्रहित जमीन की रिपोर्ट देने के बदले पैसे मांगने की शिकायत पर की गई थी. गिरफ्तारी के बाद सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया.

शिकायत के बाद शुरू हुई निगरानी की कार्रवाई

मधुबनी के गौशाला मोहल्ला निवासी राहुल कुमार ने निगरानी विभाग को लिखित शिकायत दी थी कि CO अभय कुमार एक लाख और नाजिर आदित्य 15 हजार रुपये की रिश्वत रिपोर्ट के बदले मांग रहे हैं. जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद पटना मुख्यालय से टीम रवाना हुई.

चार गाड़ियों में पहुंची टीम, रहिका में बिछाया जाल

करीब 15 से 20 अधिकारियों की टीम बुधवार शाम चार वाहनों में रहिका अंचल कार्यालय पहुंची. पहले चरण में नाजिर आदित्य को 13 हजार रुपये लेते हुए पकड़ लिया गया. फिर उसी शिकायतकर्ता को साथ लेकर टीम सीओ के सरकारी आवास पहुंची, जहां अभय कुमार को 17 हजार रुपये लेते ही गिरफ्तार कर लिया गया.

परिजनों ने किया विरोध, फिर भी टीम ने दोनों को निकाला

गिरफ्तारी के बाद सीओ के घर पर मौजूद कुछ परिजनों और स्थानीय लोगों ने विरोध जताया, लेकिन निगरानी टीम ने हालात संभालते हुए दोनों आरोपियों को जिला मुख्यालय पहुंचाया, जहां से उन्हें आगे की पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया।

मुजफ्फरपुर निगरानी कोर्ट में पेश होंगे आरोपी

निगरानी डीएसपी राजन प्रसाद ने बताया कि दोनों आरोपियों को गुरुवार (03 जुलाई, 2025) को मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी न्यायालय में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा, “यह कार्रवाई उन सरकारी अफसरों के लिए सीधा संदेश है, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.”

Also Readशादी के 45 दिन बाद फूफा के प्यार में पागल हुई पत्नी, प्यार का चोला पहनकर पति की करवा दी हत्या 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version