बिहार में भाजपा जिला महामंत्री के पिता और जदयू नेता की हत्या, घर के आगे ही दोनों को मारी गोली

Bihar News: बिहार में भाजपा नेता के पिता और एक जदयू नेता की हत्या अपराधियों ने गोलियों से छलनी करके कर दी. अपने घर के सामने ही दोनों बैठे थे और अपराधियों ने गोली मारी. जानिए क्या है दोनों घटना...

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 15, 2024 10:24 AM
feature

बिहार में भाजपा नेता के पिता और एक जदयू नेता की हत्या से सनसनी फैली हुई है. अपराधियों ने दो अलग-अलग जिलों में इन घटनाओं को अंजाम दिया है. मधेपुरा में भाजपा के जिला महामंत्री के पिता को अपराधियों ने उस समय निशाना बनाया जब वो अपने घर के आगे ही टहल रहे थे. घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन दरभंगा जाने के क्रम में उनकी मौत रास्ते में ही हो गयी. इधर, बिहारशरीफ में एक मुखिया सह जदयू नेता की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वो अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें अपना निशाना बनाया.

मधेपुरा में भाजपा के जिला महामंत्री के पिता की हत्या

भाजपा के जिला महामंत्री के पिता की हत्या मधेपुरा में अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. गोली लगने के बाद आनन-फानन में उन्हें लेकर लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उन्हें भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया लेकिन स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया था. भाजपा नेता के पिता को जख्मी हालत में लेकर परिजन दरभंगा के लिए रवाना हुए. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घटना मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत जजहट सबैला की है. मृतक की पहचान भाजपा नेता के पिता राम नारायण साह उर्फ डोमी साह के रूप में की गई है.

ALSO READ: पीएम मोदी आज तीसरी बार जमुई के बल्लोपुर गांव आ रहे, जमीन से लेकर आसमान तक तैयार हुआ सुरक्षा कवच

अपने घर के आगे टहल रहे थे, गोली मारकर भागे बदमाश

स्थानीय लोग बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अभिषेक साह के पिता राम नारायण साह उर्फ डोमी साह की हत्या अपराधियों ने उस वक्त कर दी जब वो अपने घर के आगे टहल रहे थे. इसी दौरान घात लगाए अपराधी दरवाजे पर ही बाइक से पहुंच गए और उन्हें गोली मार दी. गोली भाजपा नेता के पिता के सीने में बायीं ओर लगी थी. गोली आर-पार कर गयी थी. वो जख्मी होकर गिर पड़े जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर किया गया. दरभंगा जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गयी.

पैक्स चुनाव को लेकर चर्चा गरम

चर्चा है कि रामनारायण साह की पत्नी ने मुखिया चुनाव लड़ा था और महज 22 वोटों से हारी थीं. इस बार पैक्स चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में वो जुटे थे. हालांकि उनकी हत्या की वजह क्या है. इसपर पुलिस जांच के बाद ही कुछ बताने को तैयार है. सिंहेश्वर थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस जांच जारी है. जल्द ही अपराधी गिरफ्तार होंगे.

बिहारशरीफ में जदयू नेता सह मुखिया की हत्या

इधर, बिहारशरीफ के बेन प्रखंड की आट पंचायत के मुखिया और जदयू नेता कारू तांती (65 वर्ष) की गुरुवार की शाम बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है. बेन प्रखंड बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार का गृह प्रखंड है और मुखिया कारू तांती उनके करीबी थे.

दरवाजे पर बैठे थे जदयू नेता, गोली मारकर भागे बदमाश

मृतक के परिजनों ने बताया कि मुखिया कारू तांती अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और उन पर गोलियां बरसा दीं. इसके बाद बदमाश फरार हो गये. पीठ में गोली लगने के बाद मुखिया को तत्काल बिहारशरीफ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version