Bihar News: शादी के मंडप में चली गोली, बरात की गाड़ी की जगह दौड़ने लगीं पुलिस की गाड़ियां

Bihar News बरात जाने वाली थी. कुछ बरात की गाड़ियां घर से निकल चुकी थीं. कुछ बराती तैयार थे. खाने-पीने का काम चल रहा था. इसी क्रम में किसी बात पर विवाद हो गया.

By RajeshKumar Ojha | December 12, 2024 8:26 PM
an image

Bihar News बिहार के समस्तीपुर जिला के मोरवा दक्षिणी पंचायत में शादी समारोह के दौरान युवक को गोलियों से भून दिया. घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गये. उसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर निवासी मो अमन के रूप में हुई है. घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया. बरात की गाड़ी की जगह पुलिस की गाड़ियां दौड़ने लगीं. पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

बताया जाता है कि मोरवा दक्षिणी पंचायत के आनंदपुर वार्ड 7 में एक घर में शादी समारोह था. बरात जाने वाली थी. कुछ बरात की गाड़ियां घर से निकल चुकी थीं. कुछ बराती तैयार थे. खाने-पीने का काम चल रहा था. इसी क्रम में किसी बात पर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गयी कि एक युवक ने मो. अमन पर गोलियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. तीन गोलियां उसके शरीर में लगी हैं.

उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हालांकि लोगों ने उसे उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. बड़े पैमाने पर लोग घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची ताजपुर थाने की पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.आरोपी युवक को अब तक नहीं पकड़ा जा सका है.

ये भी पढ़ें.. गैंगस्टर का किडनैपिंग क्वीन पर आया दिल, जेल में ही रचा ली शादी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version