Bihar News:सरकारी अफसर ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, उलटे आम नागरिक को लगा धमकाने

पटना में एक सरकारी अफसर विपरीत दिशा में गाड़ी चला रहे थे और सही दिशा से गाड़ी चलाते हुए एक आम नागरिक पर उलटे हीं भड़क बैठे और धमकियाँ देने लगे.

By Ravi Ranjan | April 6, 2024 6:55 PM
an image

Bihar News: देश में लोकतान्त्रिक व्यवस्था काबिज है लेकिन कुछ सरकारी अफसर अपने पद और रुतबे का गलत इस्तेमाल करने से बाज नहीं आ रहे. ताज़ा घटना है बिहार की राजधानी पटना के मीठापुर इलाके की, जहां बीते 29 अप्रैल को सड़क पर भीषण जाम लगी हुई थी.

एक सरकारी अफसर विपरीत दिशा में अपनी हैरीअर से चले आ रहे थे, जिसपर लाल नीले रंग का सरकारी नंबर प्लेट भी लगा हुआ था. इसी बीच सही दिशा से आ रही एक कार सरकारी अफसर के हैरीअर के सामने आ कर रुक गई. अफसर बाबू ने आव देखा न ताव, गाड़ी से उतरकर लगे अफ़सरी झाड़ने. सही दिशा से आ रही गाड़ी पर सवार आम आदमी को उस अफसर ने धमकाना शुरू कर दिया और उसे साइड से अपनी कार निकालने का फरमान देने लगे. भाग्यवश उस आदमी की कार के डैशबोर्ड पर कैमरा लगा हुआ था, जिसमे पूरी की पूरी घटना कैद हो गई. कार मे बैठे उस आम इंसान ने अपनी गाड़ी को साइड से ले जाने से इनकार करते हुए कहा कि मैं बिल्कुल सही दिशा मे हूँ, इसलिए गाड़ी आपको (सरकारी अफसर को) हटानी चाहिए. इस बात पर अफसर साहब और ज्यादा आगबबूला हो गए और धमकी भरे लहजे मे कहा, “काहे इतना काबिल बन रहे हो, गाड़ी के साथ रख लेंगे तुमको भी और तुम्हारी गाड़ी को भी”.

हालांकि एक आम नागरिक के अधिकार को समझते हुए उस इंसान ने हार नहीं मानी और वो अपनी जगह पर कायम रहा. अंततः अफसर बाबू तिलमिलाते हुए अपनी गाड़ी मे वापस लौटने लगे. इसी बीच उस आम इंसान को फोन पर भी बात करते हुए सुना गया, जिसमे वो कह रहा था कि मैं बिल्कुल सही दिशा मे हूँ और मैं अपनी गाड़ी को तबतक नहीं हटाऊँगा जब तक कि पुलिस इस मामले को सुलझाने नहीं आ जाती. उक्त वारदात का वीडिओ सोशल मीडिया पर खूब विरल हो रहा है.

Also Read: Bihar Crime News: पुलिस कार्रवाई में भारी मात्रा में कारतूस व हथियार बरामद, 6 अपराधी गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version