Bihar News: आय-जाति और निवास प्रमाणपत्र बनाने में अब नहीं होगी देरी, पंचायत सचिव संभालेंगे काम
Bihar News: डीएम ने राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से वापसी तक आवेदन पत्रों की जांच का काम पंचायत सचिवों को करने का निर्देश दिया है.
By Radheshyam Kushwaha | March 12, 2025 3:30 AM
Bihar News: गोपालगंज. आय, जाति, निवास समेत अन्य प्रमाणपत्र बनाने में अब देरी नहीं होगी. अब राजस्व कर्मचारियों का काम पंचायत सचिव निबटायेंगे. इससे लोगों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन करने शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की प्रमाणपत्र बनाने को लेकर टेंशन दूर होगा. डीएम ने राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से वापसी तक आवेदन पत्रों की जांच का काम पंचायत सचिवों को करने का निर्देश दिया है.
पंचायत सचिव संभालेंगे काम
डीएम ने कहा है कि राजस्व कर्मचारी द्वारा सामूहिक हड़ताल पर चले जाने के कारण लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त निवास, जाति, आय समेत अन्य सेवाओं के आवेदन पत्रों की जांच नहीं होने से आवेदन पत्रों के कालबाधित होने की संभावना है. उन्होंने राजस्व कर्मचारियों के सामूहिक हड़ताल से वापस आने तक उनके स्थान पर संबंधित पंचायत सचिव को लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त निवास, जाति, आय आदि आवेदन पत्रों की जांच के लिए प्राधिकृत किया जाता है.
राजस्व कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर
उल्लेखनीय है कि राजस्व कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर चल रहे हैं. इससे आय, जाति, निवास समेत अन्य प्रमाणपत्रों के लिए आवेदनों की जांच नहीं हो रही. इससे लोग परेशान हैं. आवेदन कर वे प्रमाणपत्र के इंतजार में हैं, पर समय से उनको प्रमाणपत्र नहीं मिल रहा. इसी को देखते हुए डीएम ने पंचायत सचिवों को आवेदन पत्रों की जांच की जिम्मेदारी दी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.