Bihar News: पप्पू यादव हुए नीतीश कुमार से नाराज, इस बात को लेकर चाहते हैं मिलना
Bihar News: लॉरेंस गैंग की धमकी पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उनकी किसी से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. वे सिर्फ वैचारिक बात करते हैं.
By Ashish Jha | October 29, 2024 1:20 PM
Bihar News: पटना. बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज हैं. उनका कहना है कि वो मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री उन्हें मिलने का समय नहीं दे रहे हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव गृहमंत्री तक से सुरक्षा की गुहार लगा चुके हैं. इसी मामले में वो मुख्यमंत्री से भी मुलाकात का समय चाहते हैं.
यह व्यक्तिगत लड़ाई नहीं
पप्पू यादव ने सीएम के निजी सचिव से लेकर राज्य के मुख्य सचिव को भी फोन किया, लेकिन नीतीश कुमार से मीटिंग तय नहीं हो सकी. लॉरेंस गैंग की धमकी पर सांसद ने कहा कि उनकी किसी से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. वे सिर्फ वैचारिक बात करते हैं. उन्होंने सीएम नीतीश पर आरोप लगाया कि वे उन लोगों को सुरक्षा दे रहे हैं, जिन्हें इसकी जरूरत नहीं है. मगर जो लोग सरकार में नहीं हैं, उन्हें वे समय तक नहीं दे रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें सुरक्षा देना सरकार का विशेषाधिकार है.
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई में उन्होंने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. उन्हें नहीं पता कि कौन धमकी दे रहा है. धमकी मिलने के बाद भी वे मुंबई गए और एक्टर सलमान खान एवं बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिले. सांसद ने कहा कि कई बार उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की कोशिश की, लेकिन मीटिंग नहीं हो पाई. उन्होंने आला अधिकारियों से कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में बिहार के डीजीपी, पूर्णिया के आईजी और एसपी से भी बात की है, मगर उनकी बात को अनसुना कर दिया गया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.