Bihar News: स्वच्छता में देशभर के इतने देशों में शामिल हुआ पटना, जीएफसी में मिला 3 स्टार

Bihar News: पटना शहर स्वच्छता की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. पटना नगर निगम को स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मान मिला है. इस मौके पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणाम घोषित किए गए. राष्ट्रीय स्तर पर इसे 21वीं रैंकिंग प्राप्त हुई.

By Rani | July 17, 2025 4:33 PM
an image

Bihar News: पटना शहर स्वच्छता की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. पटना नगर निगम को स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मान मिला है. इस मौके पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणाम घोषित किए गए. राष्ट्रीय स्तर पर इसे 21वीं रैंकिंग प्राप्त हुई. पटना नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि पटना ने स्वच्छता के क्षेत्र में बीते वर्षों में असाधारण प्रगति की है.

बेकार गाड़ियों पुन: इस्तेमाल

आमजनों को सुविधा देने वाला पिंक टॉयलेट, लू कैफे एवं निगम नीर एवं मेवहॉल एम्बुलेंस की गाड़ियां पटना नगर निगम की वेस्ट गाड़ियों से तैयार कर सफल पूर्वक इस्तेमाल ‌किया जा रहा है. जबकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत सिटीजन फीडबैक कैटेगरी में पटना को चौथा स्थान मिला है. यह स्थान न केवल सरकारी प्रयासों का परिणाम है, बल्कि इसमें शहरवासियों की जागरूकता और भागीदारी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

जनजागरुकता ने दिखाया कमाल

पटना नगर निगम ने मोबाइल ऐप, सोशल मीडिया पोस्ट, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैलियां, और स्कूलों-कॉलेजों में प्रतियोगिताएं आयोजित कर आम लोगों को इस मुहिम से जोड़ा. निगम की टीम ने घर-घर जाकर लोगों से फीडबैक फॉर्म भरवाए. इससे न केवल सर्वेक्षण में भागीदारी बढ़ी बल्कि स्वच्छता के प्रति नागरिकों की सक्रियता भी गहरी हुई.

 घर-घर जाकर कचरा कलेक्शन

निगम ने बीते कुछ वर्षों में सफाई व्यवस्था को प्रभावी और टिकाऊ बनाने के लिए डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, सूखे और गीले कचरे का पृथक्करण, कंपोस्टिंग यूनिट्स की स्थापना, और वॉशरूम मैनेजमेंट सिस्टम को मजबूत करने जैसे अहम फैसले लिए हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आधुनिक तकनीक से स्मार्ट निगरानी प्रणाली

निगम ने सफाई व्यवस्था और जल निकासी जैसे कार्यों की निगरानी को अधिक प्रभावी और त्वरित बनाने के लिए सभी 75 वार्डों में हाईटेक वॉकी-टॉकी उपकरणों का उपयोग शुरू किया है.

इसे भी पढ़ें: Free Ayodhya Trip: अमृत भारत से अयोध्या की मुफ्त यात्रा के साथ नाश्ता भी फ्री, जानिए किस स्टेशन से खुलेगी ट्रेन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version