दहेज हत्या में मृत लड़की को पुलिस ने जिन्दा पकड़ा, दूसरी शादी कर छह साल से रहती थी पटना

Bihar News: दहेज उत्पीड़न और हत्या के मामले में मृत बातायी गयी महिला को बिहार पुलिस ने पटना से जिन्दा बरामद कर लिया है. वहीं महिला अपने दूसरे पति के साथ नयाचक गांव में रह रही थी. पुलिस ने महिला को बरामद करने बाद 164 का बयान देने के लिए छपरा कोर्ट भेज दिया है.

By Radheshyam Kushwaha | July 28, 2025 4:40 PM
an image

Bihar News: बिहार के छपरा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जहां बिहार पुलिस ने 6 साल पहले दहेज उत्पीड़न और हत्या के मामले में मृत महिला को पटना से जिन्दा पकड़ लिया है. गिरफ्तार महिला की ससुराल डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर में है, वहीं मायके सारण के भेल्दी थाना अंतर्गत सिरसाबली में है. जानकारी के अनुसार महिला अपने दूसरे पति और अपने तीन बच्चों के साथ नयाचक गांव में रह रही थी.

पति सहित 12 लोगों को बनाया गया था अभियुक्त

पुलिस के अनुसार सिरसाबली निवासी तेरस साह ने 2019 में अपनी बेटी के सुसुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न में हत्या करने का मुकदमा छपरा कोर्ट में दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस ने 6 साल तक गंभीरता से जांच करने के बाद लड़की को जिन्दा होने का खुलासा किया है. इस केस में महिला के पति सोनू कुमार के साथ उसके 12 परिजनों को आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने बड़े कार्रवाई करते हुए महिला को पटना जिला के पुनपुन प्रखंड स्तिथ केबड़ा से बरामद कर लिया है.

दूसरी शादी रचाकर पटना में रहती थी महिला

हैरान करने वाली बात यह है कि महिला नयाचक गांव के लड़का रवि राज से शादी रचाकर साथ रह रही थी. महिला की तीन संतान भी है, जिसके साथ खुशी -खुशी जीवनयापन कर रही थी. जब यह बात उसके पहले पति सोनू को पता चला तो उसने इसकी जानकारी सारण रेंज के DIG निलेश कुमार को दी, जिसके बाद महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर डोरीगंज लाया गया. वहां से 164 का बयान दर्ज करवाने के लिए छपरा न्यायलय भेज दिया गया है. सोनी ने बयान दिया है कि वह मौजूदा पति रवि राज के साथ ही रहना चाहती है.

Also Read: Boat Accident In Bihar: बिहार में नाव पलटने से दो मासूम बेटियों की गई जान, सरकार देगी परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version