Bihar News: पूर्वी बिहार का हब बनेगा पूर्णिया, एयरपोर्ट खुलने से खुलेगा निवेश का द्वार
Bihar News: संजय झा ने कहा कि एयरपोर्ट फंक्शनल होने के बाद पूर्णिया और कोसी प्रमंडल का सबसे बड़ा हब पूर्णिया बनेगा. उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट से हाईवे तक 4 किमी रोड के लिए टेंडर हो गया है. वैकल्पिक टर्मिनल भवन का निर्माण भी जल्द पूरा होगा.
By Ashish Jha | December 8, 2024 8:58 AM
Bihar News: पूर्णिया. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि 2025 में पूर्णिया से हवाई जहाज उड़ेगा. जिला स्कूल में जदयू कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए संजय झा ने कहा कि मैं अपनी बात पूर्णिया एयरपोर्ट से शुरू करना चाहता हूं. इंतजार की घड़ी अब खत्म होनेवाली है. अगले कुछ महीने में पूर्णिया एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होने जा रहा है. केंद्र की नरेंद्र मोदी और बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने तय किया है कि 2025 में पूर्णिया से हवाई जहाज हर क्षेत्र के लिए उड़ेगा.
उद्योग और रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
संजय झा ने कहा कि इससे बिहार के पूर्वी इलाके में आने-जाने की सुविधा के साथ पूर्णिया प्रमंडल के आसपास निवेश के नये द्वार भी खुलेंगे, उद्योग बढ़ेगा. रोजगार के अवस भी बढ़ेंगे. संजय झा ने कहा कि एयरपोर्ट फंक्शनल होने के बाद पूर्णिया और कोसी प्रमंडल का सबसे बड़ा हब पूर्णिया बनेगा. उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट से हाईवे तक 4 किमी रोड के लिए टेंडर हो गया है. वैकल्पिक टर्मिनल भवन का निर्माण भी जल्द पूरा होगा. एयर रूट भी केंद्र में पास होने के कगार पर है. पूर्णिया से पटना एक्सप्रेस वे का काम भी अगले साल शुरू हो जायेगा.
बाढ़ पर होगा महत्वपूर्ण काम
संजय झा ने कहा कि बाढ़ के स्थायी निदान का रास्ता ढूंढा जा रहा है. इसके प्रभाव को कम करना है. दरभंगा, कोसी और पूर्णिया प्रमंडल के लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए दीर्घकालीन योजना पर सरकार काम कर रही है. इसके लिए केंद्र स्पेशल मदद को तैयार है. बाढ़ के प्रभाव को कम होगा. उन्होंने कहा कि बिहार पर केंद्र का विशेष ध्यान है. बिहार में बाढ़ को लेकर भी अगले दो वर्षों में काफी काम होनेवाला है. बिजली की चर्चा करते हुए संजय झा ने कहा कि बिहार सरकार 15 हजार करोड़ का सबसिडी दे रही है. आजकल सुनता हूं कुछ लोग कहते हैं बिजली बिल माफ करेंगे. जब राजपाठ मिला तो लालटेन थमा दिया. नीतीश जी बिजली दे रहे हैं तो भाषण दे रहे हैं कि 200 यूनिट माफ कर देंगे. पहले कितनी बिजली मिलती थी, सबको पता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.