बिहार है भैया! यहां ट्रैक्टर का भी बनता है निवास प्रमाण पत्र, पोस्ट ऑफिस का नाम ‘कुत्तापुर’

Bihar News: बिहार के मुंगेर का एक निवास प्रमाण पत्र वायरल हो रहा है, जो आपको हैरान कर सकती है. निवास प्रमाण पत्र एक ट्रैक्टर का है. पिता का नाम बेगूसराय चौधरी और पोस्ट ऑफिस कुत्तापुर बताया गया है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | July 10, 2025 10:28 AM
an image

Bihar News: बिहार के मुंगेर से प्रशासनिक लापरवाही की एक ऐसी घटना सामने आयी है, जिसे जानकर आप अपना सिर पीट लेंगे. दरअसल, मुंगेर के एक ब्लॉक ऑफिस से ट्रैक्टर का निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया है. जिसमें बकायदा ट्रैक्टर की फोटी भी लगी है. आवेदक का नाम सोनालिका कुमारी दिया गया है. अन्य जानकारी भी अजीब है.

8 जुलाई को प्रमाण पत्र किया गया है जारी

वायरल हो रहे निवास प्रमाण पत्र के अनुसार, मुंगेर के सदर ब्लॉक ऑफिस से 08 जुलाई को एक निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया है, जिसका प्रमाण पत्र संख्या BRCCO/2025/14127367 है, जिसमें आवेदक की फोटो की जगह सोनालिका ट्रैक्टर की तस्वीर लगी है. प्रमाण पत्र में आवेदक के नाम की जगह सोनालिका चौधरी, पिता बेगूसराय चौधरी, माता का नाम बलिया देवी, ग्राम- ट्रैक्टरपुर दियारा, वार्ड – 17, डाकघर – कुत्तापुर, पिन कोड-811202, थाना और प्रखंड – मुफ्फसिल सदर मुंगेर, जिला- मुंगेर, राज्य- बिहार लिखा है. हालांकि, प्रभात खबर वायरल हो रहे इस निवास प्रमाण पत्र की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है.

प्रमाण पत्र रद्द करने का आदेश

निवासी प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुंगेर सदर एसडीम कुमार अभिषेक ने मामले को संज्ञान में लिया है. उन्होंने कहा कि सदर प्रखण्ड कार्यालय से एक सोनालिका चौधरी के नाम से निवास प्रमाण पत्र वायरल हो रहा है. मामला संज्ञान में आते ही इसे रद्द करने का आदेश दिया गया है. साथ ही लापरवाही बरतने वाले कर्मियों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ALSO READ: Bihar News: सुबह-सुबह मद्य निषेध विभाग के डीएसपी के घर छापेमारी, आवास पर पुलिस बल की तैनाती

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version