Bihar News: आम खाने में सबसे फास्ट रहे पटना के रियांश, नौ सेकंड में मधुबनी के विप्लव ने खाया एक आम
Bihar News: पटना के ज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय आम महोत्सव का रविवार को समापन हो गया. उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया. 05-10 साल के 40 से अधिक बच्चों ने आम खाओ प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें पटना के रियांश राज प्रथम, मधुबनी के विप्लव झा द्वितीय और पटना की अनुशिका नयन तीसरे स्थान पर रहे. इन बच्चों ने क्रमशः 8.20 सेकंड, 9.00 सेकंड और 9.80 सेकंड में एक आम खाया.
By Radheshyam Kushwaha | June 29, 2025 9:55 PM
Bihar News: पटना के ज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय आम महोत्सव में चयनित 31 प्रथम प्रदर्शों के बीच कुल 1.55 लाख, 26 द्वितीय प्रदर्शों में 1.04 लाख, 24 तृतीय प्रदर्शों के बीच कुल 72 हजार रुपये पुरस्कार के रूप में बांटे गये. प्रथम पुरस्कार के रूप में 5,000, द्वितीय 4,000 और तृतीय पुरस्कार तीन हजार रुपये दिये गये. कुल 3.31 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया. 806 आम उत्पादक कृषकों एवं उद्यमियों ने 5214 प्रदर्श लगाये थे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को उद्यानिक कीट अनुदानित दर पर उपलब्ध कराये जायेंगे. इससे उत्पादन लागत में कमी आयेगी. आम उत्पादकों को पैकेजिंग पर अनुदान देकर उनके व्यवसाय को प्रोत्साहित किया जायेगा. उद्यानिकी फार्म में आकर्षक वाटिकाओं का निर्माण कर बच्चों को प्रकृति से जोड़ा जायेगा.
सबसे अधिक वैशाली ने जीता पुरस्कार
सबसे अधिक वैशाली जिले को 64 हजार, भागलपुर को 54, मधुबनी को 45 और मधुबनी को 29 हजार रुपये पुरस्कार मिले. चित्रकला प्रतियोगिता में 40 से अधिक स्कूलों के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया. जिनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना के सोहन शुभम रेड्डी प्रथम, डीएवी स्कूल, खगौल पटना के श्रीजा शरण दूसरे और सेंट माइकल स्कूल पटना की जयश्री तीसरे स्थान पर रहे. क्विज में नालंदा उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय की टीमों ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान तथा बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
30 लाख रुपये से अधिक की हुई बिक्री
आम महोत्सव में 20 से अधिक ताजे आम, आम के पौधे तथा आम से प्रसंस्कृत पदार्थों के स्टॉल लगाये गये. 30 लाख रुपये से अधिक की इन उत्पादों की बिक्री हुई. सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहा. कार्यक्रम को कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार सिंह, पद्मश्री राजकुमारी देवी (किसान चाची), निदेशक उद्यान अभिषेक कुमार, अपर निदेशक (शष्य) धनंजयपति त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक उद्यान राधारमण एवं पवन कुमार आदि ने भी संबोधित किया. पुराने बागों को जीर्णोंद्धार, भावी पीढ़ियों को उपहार से संबंधित तकनीकी सत्र आयोजित किये गये. बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय आइसीएआर के वैज्ञानिकों ने भाग लिया.
कृषकों को भी मिला सम्मान व पुरस्कार
महोत्सव में भाग लेने वाले 806 आम उत्पादक कृषकों और उद्यमियों द्वारा कुल 5214 प्रदर्श लगाये गये. इनमें से चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप कुल ₹3.31 लाख की राशि वितरित की गयी.
प्रथम पुरस्कार (₹5,000) – 31 प्रदर्श, कुल ₹1.55 लाख
द्वितीय पुरस्कार (₹4,000) – 26 प्रदर्श, कुल ₹1.04 लाख
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.