पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर भीषण टक्कर में राजद नेता की मौत, घायलों से मिलने PMCH पहुंचे तेजस्वी यादव 

Bihar News: पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर फतुहा के पास बोलेरो और ट्रक की जोरदार टक्कर में राजद नेता कौशल किशोर यादव की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में चार कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों से मिलने तेजस्वी यादव PMCH पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली.

By Anshuman Parashar | July 6, 2025 7:40 AM
an image

Bihar News: पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर फतुहा के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में कटिहार के रौनिया पंचायत के मुखिया और राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर यादव की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

राजद अधिवेशन में शामिल होने आ रहे थे पटना

जानकारी के मुताबिक कौशल किशोर यादव अपने चार सहयोगियों के साथ कटिहार से पटना के बापू सभागार में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए आ रहे थे. इसी दौरान फतुहा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से उनकी बोलेरो को टक्कर मार दी.

चार कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल, पीएमसीएच में भर्ती

हादसे में बंटी कुमार, राकेश कुमार, विमल कुमार और भगवान कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को पहले फतुहा अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें PMCH रेफर किया गया. फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

तेजस्वी यादव ने PMCH पहुंचकर ली स्थिति की जानकारी

हादसे की खबर मिलते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव घायलों से मिलने PMCH पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली और परिवारजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, छानबीन जारी

घटना के बाद कुछ देर के लिए पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर जाम की स्थिति बन गई. सूचना मिलते ही फतुहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए NMCH भेज दिया. फिलहाल पुलिस ट्रक और चालक की तलाश में जुटी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version