पांच साल के लिए की गयी टेंडर प्रक्रिया
ओपीआरएमसी की तर्ज पर इस बार पांच साल के लिए टेंडर प्रक्रिया की गयी है, ताकि सड़कों का रखरखाव बेहतर तरीके से हो सकेगा. 76 किमी में से भागलपुर, मुंगेर और बांका में जिले में निर्माण कार्य जारी है. श्रद्धालुओं की यात्रा और बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन पर लगातार काम किया जा रहा है. ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए इस वर्ष भी कांवरियों के लिए अलग पथ की व्यवस्था की गयी है. इस पथ पर गंगा बालू का इस्तेमाल किया गया है. हर जगह स्वास्थ्य कैंप, पानी और शौचालय की व्यवस्था मौजूद रहे इसके लिए प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही थोड़ी-थोड़ी दूरी पर बैठने की भी व्यवस्था की गयी है.
श्रद्धालुओं से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं और अनुभवों को जाना
कच्ची कांवरिया पथ के निरीक्षण के दौरान मंत्री नितिन नवीन ने उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं और अनुभवों को जाना. इसके साथ ही व्यवस्थाओं को और अधिक सुगम एवं प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को अंतिम चरण में चल रहे कार्यों को तत्परता से पूरा करने का भी निर्देश दिया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधिगण और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
पटना की तर्ज पर भागलपुर से मुंगेर तक गंगा किनारे 100 किमी लंबा बनेगा फोरलेन मरीन ड्राइव
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने स्थानीय मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि बाबा की नगरी से जिलावासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में पटना के मरीन ड्राइव के तर्ज पर भागलपुर से मुंगेर तक गंगा किनारे 100 किमी लंबा फोरलेन मरीन ड्राइव बनाने की योजना पर काम चल रहा है. यह योजना क्षेत्र के विकास, पर्यटन और श्रद्धालुओं के लिए ऐतिहासिक सौगात साबित होगी.
Also Read: Bihar Politics: मगध की गद्दी बचाने उतरेगा राजद, मांझी के लिए अग्नि परीक्षा, भाजपा-जदयू के गेम पर टिकी नजर