पताही एयरपोर्ट के रनवे का होगा विस्तार, मड़वन के पकोही खास में 164.1 एकड़ जमीन चिह्नित
Bihar News: विमानन निदेशालय की ओर से 475 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने के लिए अधियाचना भेजी गयी थी. इसके आलोक में मड़वन, सरैया और मुशहरी सीओ ने सर्वे कर 473 एकड़ भूमि की उपलब्धता बतायी.
By Ashish Jha | October 30, 2024 2:06 PM
Bihar News: मुजफ्फरपुर. पताही एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर जमीन चिह्नित करने का कार्य पूरा हो गया है़. इसमें अधिकांश जमीन मड़वन अंचल में चिह्नित किया गया है. मुसहरी में 13 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए साइट तय किया गया है. सबसे अधिक मड़वन के पकोही खास में 164.1 एकड़, नवादा मौजा में 147 एकड़, बहोरा 90.56, शुभंकरपुर में 57.50 मुसहरी के मेथरापुर में 13 एकड़ तय हुआ है.
475 एकड़ भूमि का होना है अधिग्रहण
विमानन निदेशालय की ओर से 475 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने के लिए अधियाचना भेजी गयी थी. इसके आलोक में मड़वन, सरैया और मुशहरी सीओ ने सर्वे कर 473 एकड़ भूमि की उपलब्धता बतायी. रिपोर्ट के अनुसार विस्तारीकरण के बाद रनवे 2345 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा होगा. वर्तमान में करीब 1219 मीटर लंबा रनवे है. इस कारण यहां से बड़ी हवाई जहाज नहीं उड़ सकेगी.
पताही एयरपोर्ट के छोटे रनवे को देखते हुए इसका विस्तारीकरण किया जाना है. ताकि यहां से बड़ी विमान सेवा शुरू की जा सके. वर्तमान में 101 एकड़ भूमि पर पताही हवाई अड्डा अवस्थित है. बता दें कि मड़वन और मुशहरी अंचल के पांच मौजा में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा. इसके तहत मड़वन के नवादा, पकाही खास, बहोरा, शुभंकरपुर और मुशहरी के मेथुरापुर में भूमि अधिग्रहण होगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.