Bihar News: बिहार में बालू खनन का काम 15 अक्टूबर यानी आज से शुरू हो गया है. राज्य के उपमुख्यमंत्री और खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इसको लेकर पिछले दिनों अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की थी. जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध बालू खनन को रोकने के लिए ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाए.
विजय सिन्हा ने कहा कि विभाग के अंदर कई परिवर्तन होंगे. अवैध खनन को हर हाल में हमलोगों को रोकना होगा. उन्होंने कहा कि राजस्व को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. पिछले वर्ष सितंबर माह तक 575 करोड़ रुपये का राजस्व बालू खनन से प्राप्त हुआ था, जो इस साल सितंबर माह में बढ़कर 1034 करोड़ रुपये हो गया है. इस तरह लगभग 80% की वृद्धि देखी जा रही है.
खनन के कार्यों में पारदर्शिता को लेकर लगेंगे बैनर
मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि यह बिहार सरकार की पारदर्शिता शासन प्रशासन में बैठे पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के समर्पण और अवैध खनन पर अंकुश लगाने के कारण संभव हो पाया है. सभी पदाधिकारियों का लगातार सहयोग प्राप्त हो रहा है. 15 अक्टूबर से सभी घाटों में और सभी जिला कार्यालय में बैनर लगाए जाएंगे, ताकि खनन के कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे.
आज खान एवं भूतत्व विभाग के कार्यालय में विगत एवं आगामी कार्य योजनाओं की समीक्षा की तथा वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान प्रदेश में 15 अक्टूबर से खनन शुरु होने तथा अवैध खनन को रोकने हेतु नीति-निर्धारण जैसे कई विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।#bihar #बिहार_सरकार… pic.twitter.com/AutEIRyoCk
— Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) October 9, 2024
Also Read: अब एक ही मशीन करेगी दिल और दिमाग की जांच, IGIMS में खुलेगा बिहार का पहला बाइप्लेन कैथ लैब
घाटों की संख्या में 400 की वृद्धि
बता दें कि बिहार में 984 बालू घाट है, इसमें 581 पीला और 403 सफेद बालू के घाट हैं. अभी तक 373 बालू घाटों की नीलामी हो चुकी है. 611 घाटों की नीलामी की प्रक्रिया अभी चल रही है. पहले से मौजूद 580 घाट में करीब 250 बालू घाट ऐसे थे, जिनका आकार काफी बड़ा होने के कारण नीलामी नहीं हो पा रही थी. विभाग के स्तर पर समीक्षा के बाद इन घाटों को कई छोटी इकाइयों में विभाजित की गई है, इससे घाटों की संख्या में 400 की वृद्धि हुई है . इसी कारण अब बालू घाटों की संख्या 984 तक पहुंच गई है.
3600 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति का रखा गया है लक्ष्य
जानकारी के अनुसार, 237 घाटों से खनन के लिए पर्यावरणीय मंजूरी भी मिल चुकी है. मानसून शुरू होने के दौरान 15 जून को बालू खनन बंद कर दिया गया था. उस समय 152 घाटों से बालू खनन हो रहा था. अब 15 अक्टूबर से बालू खनन पर रोक समाप्त हो गया है. सरकार को उम्मीद है कि बालू खनन से और अधिक राजस्व प्राप्त होगा. वित्तीय वर्ष 2024 -25 में खनन से 3600 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
ये वीडियो भी देखें
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान